2012-11-26 19:49:50

‘सुसमाचार का प्रचार’ कलीसिया की ज़िम्मेदारी


वाटिकन सिटी, 26 नम्वबर, 2012(सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने 25 नवम्बर रविवार को, वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्त राजा के महोत्सव के अवसर पर विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के 6 नये कार्डिनलों के साथ यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया।

संत पापा ने अपने प्रवचन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "येसु के जीवन और मिशन का सार था ‘ईश्वर के राज्य का प्रचार करो’।"

उन्होंने कहा,"द्वितीय वाटिकन महासभा के अनुसार ईश्वर का राज्य सबसे पहले येसु मसीह में प्रकट हुआ जिसे उन्होंने क्रूस पर मरण और पुनर्जीवित होकर स्थापित किया।"

संत पापा ने कहा, "ईश्वर के राज्य को कलीसिया को सौंपा गया है जो एक बीज के समान है जिसका मिशन है पवित्र आत्मा की शक्ति से पूरी दुनिया में फैल जाना।"

ख्रीस्त राजा पर्व के सुसमाचार पाठ पर अपने चिन्तन प्रस्तुत करते हुए संत पापा ने कहा, "पिलातुस ने येसु से पूछा था कि क्या वह राजा है तब येसु ने कहा था कि वह राजा है और इसीलिये जन्मा ताकि सत्य के विषय में साक्ष्य दे। जो सत्य के पक्ष में हैं वे उसकी आवाज़ सुने।"

संत पापा ने उपस्थित भक्तों से अपील की कि वे सुसमाचार के वचन को सुनकर अपना ह्रदय परिवर्तन करेँ और सेवा द्वारा सत्य का साक्ष्य देने वाले येसु राजा के पदचिह्नों पर चल कर ईश्वर के मुक्ति मिशन को पूरी दुनिया को बतलायें।"

इस अवसर पर संत पापा ने लोगों से निवेदन किया कि वे नये कार्डिनलों के लिये प्रार्थना करें ताकि पवित्र आत्मा उनके विश्वास को मजबूत करे और विभिन्न कृपाओं से भर दे ताकि वे ख्रीस्त के राज्य को फैलाने की अपनी नयी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा सकें।













All the contents on this site are copyrighted ©.