2012-11-26 19:55:29

कोहिमा में 18 देशों के युवाओं का सम्मेलन


दीमापुर, नागालैंड , 26 नवम्बर, 2012 (कैथन्यूज़) एशिया पैसीफिक यूथ कोन्फेरेन्स (एपीयूसी) का आयोजन पहली बार नागालैंड की राजधानी में कोहिमा में 7 से 13 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी जिसमें 18 देशों के 80 सदस्य भाग लेंगे।

कैथन्यूज़ के अनुसार अन्तरराष्ट्रीय युवाओं के लिये आयोजित एपीवाईसी सेमिनार की विषयवस्तु है "ज़िम्मेदार पीढ़ी" (ए जेनेरेशन विथ रेस्पोन्सिबिलिटी)

कैथन्यूज़ के अनुसार इस सेमिनार में भारत के अलावा मलेशिया, वियेतनाम, इंडोनिया, कम्बोजिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, तैवान, फिज़ी. श्रीलंका, फिलीपींस, अफगनिस्तान, मियांमार और भूटान के युवा शामिल होंगे।

बताया गया कि फिनलैंड ने भी अपना एकमात्र प्रतिनिधि भेजने की जानकारी दी है जब कि इंगलैंड और कनाडा के प्रतिनिधि सेमिनार में सदस्यों की मदद करेंगे।

एपीवाईसी के संयोजक पेनो हेइखा युवा प्रतिनिधियों को ‘ईमानदारी, विश्वास और सम्पूर्णता द्वारा परिवर्तन’ के बारे में अपना वक्तव्य देंगे।

उन्होंने बतलाया कि यह एक ऐसा समय होगा जब विश्व के युवा एक - दूसरे से ज्ञान प्राप्त करेंगे ।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह सेमिनार लोगों को प्रेरित करेगा ताकि वे नागालैंड में साकारात्मक परिवर्तन लाते हुए पूरी दुनिया को बदल सकें।










All the contents on this site are copyrighted ©.