2012-11-23 14:05:04

हैती के राष्ट्रपति ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, 23 नवम्बर, 2012 (वीआईएस) हैती गणराज्य के राष्ट्रपति मिखेल जोसेफ मारतेल्ली ने 22 नवम्बर, वृहस्पतिवार को वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा बेनेदिक्त से मुलाक़ात की।

हैती गणराज्य के राष्ट्रपति मिखेल ने संत पापा से बातें करते हुए वाटिकन परमधर्मपीठ और हैती के सौहार्दपूर्ण संबंध के बारे में संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने काथलिक कलीसिया की शैक्षणिक, सामाजिक और प्रेरितिक संस्थाओं द्वारा देश की मदद के लिये संत पापा को अपना आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रपति ने बतलाया कि हैती में आये भूकम्प के दौरान बचाव और राहत कार्यों तथा लोगों के पुनर्वास में काथलिक कलीसिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

संत पापा से बातें करते हुए राष्ट्रपति ने इस बात पर बल दिया कि वे वाटिकन के साथ अपना संबंध बनाये रखेंगे ताकि हैती समाज का उचित विकास हो सके।

संत पापा से मिलने के बाद राष्ट्रपति महोदय ने वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के राज्य संबंधी मामलों के सचिव आर्चबिशप दोमिनिके ममबेरती से मुलाक़ात की।













All the contents on this site are copyrighted ©.