2012-11-20 17:19:53

जीज़स ऑफ नाज़रेथ श्रृखंला पर संत पापा की नयी पुस्तक का लोकार्पण


वाटिकन सिटी 20 नवम्बर (सेदोक, वीआर वर्ल्ड) संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें द्वारा जीजस ओफ नाजरेथ शीर्षक से लिखित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम अंक का लोकार्पण 20 नवम्बर को वाटिकन में किया गया।
जीजस ओफ नाजरेथ " द इंफंसी नरेटिवस " शीर्षक से लिखित पुस्तक में संत पापा ने येसु के आरम्भिक जीवन और बाल्यवस्था पर प्रकाश डाला है कि जैसे वे दो हजार वर्ष पहले सार्थक थे आज भी वैसे ही प्रासंगिक हैं। यह पुस्तक 21 नवम्बर को विश्व के 50 देशों में एक साथ नौ भाषाओं में प्रकाशित की जा रही हैं तथा अन्य 20 भाषाओं में भी इसका अनुवाद जारी है जो आगामी माहों में प्रकाशित कर दिया जायेगा।
इस पुस्तक में प्रस्तावना, चार अध्याय तथा उपसंहार है। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यह पुस्तक सुसमाचार में वर्णित जोन बपतिस्ता की उदघोषणा एवं येसु के जन्म से लेकर 12 वर्ष की आयु में मंदिर में उनके अर्पण तक की अवधि का विश्लेषण करती है।
जीजस ओफ नाजरेथ सीरीज की संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा लिखित दो पुस्तकों में येसु की वयस्क अवस्था और सार्वजनिक प्रेरिताई पर प्रकाश डाला गया था।







All the contents on this site are copyrighted ©.