2012-11-19 20:02:50

रोगियों की सेवा एक अनुपम बुलाहट


वाटिकन सिटी, 19 नवम्बर, 2012 (न्यूज़.वीए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने 17 नवम्बर, शनिवार को स्वास्थ्य सेवा के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के सदस्यों की 27वीं आमसभा को संबोधित करते हुए कहा "आपकी बुलाहट विशेष है जिसमें अध्ययन, संवेदनशीलता और व्यक्तिगत अनुभव का ज़रूरत होती है।"

संत पापा ने सभा में उपस्थित बीमार और पीड़ित लोगों से कहा, "आप अकेलने नहीं हैं, न ही हमने आपको छोड़ दिया है क्योंकि क्रूसित येसु मसीह से एक होकर आप मुक्ति के कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।"

संत पापा ने स्वास्थ्य सेवा में लगे हुए लोगों से कहा, "जो पीडितों की सेवा के लिये अपने को समर्पित करते हैं उनका कार्य मानवीय होने साथ-ही-साथ आध्यात्मिक मिशन भी बन जाता है। इसके लिये विशेष ज्ञान की ज़रूरत होती है जो पाठ्यक्रम से बढ़कर होती है।

उन्होंने द्वितीय वाटिकन महासभा की बातों की याद दिलाते हुए कहा, "आपको ईश्वर ने समाज और कलीसिया की सेवा करने की एक विशेष बुलाहट दी है जिसे हम ‘ख्रीस्तीय दुःख का विज्ञान’ कह सकते हैं।

विदित हो कि रोम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों की सभा में स्वास्थ्य सेवा के लिये बनी परमधर्मीपीठीय समिति के सदस्यों के अलावा इताली काथलिक चिकित्सक संघ और यूरोपीयन फेडेरेशन ऑफ काथोलिक मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभा में भारी संख्या में मेडिकल स्कूल के विद्यार्थी और बीमार और रोगग्रस्त लोगों के परिवार के सदस्य भी शामिल थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.