2012-11-17 13:32:14

राष्ट्रपति क्वातारा ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, 17 नवम्बर, 2012 (वीआईएस) कोते दे आईवोइरे गणराज्य या आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलासाने क्वातारा ने वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।
संत पापा से बातें करते हुए उन्हें वाटिकन परमधर्मपीठ और आइवरी कोस्ट गणराज्य के आपसी रिश्ते को मजबूत करने के बारे में बल दिया।
राष्ट्रपति क्वातारे ने संत पापा को बतलाया कि काथलिक कलीसिया ने विकास के विभिन्न कार्यों द्वारा देश की प्रगति में अपना अनुपम योगदान दिया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि शांति व्यवस्था, मानवाधिकार, वार्ता, मेल-मिलाप एकता तथा विकास के क्षेत्र में स्थानीय कलीसिया का योगदान सराहनीय है।
संत पापा से बातें करते हुए राष्ट्रपति ने इस बात पर भी बल दिया कि अन्य योगदानों के साथ-साथ चर्च स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना जारी रखे ताकि इसके प्रभावकारी परिणाम मिल सकें।
राष्ट्रपति ने अपने देश की आर्थिक चुनौतियों के बारे में भी संत पापा को बतलाया।
संत पापा से मुलाक़ात करने के बाद राष्ट्रपति क्वातारा ने वाटिकन सिटी के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरेतोने और राज्यसंबंधी मामलों के महासचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से भी अपने समय बिताये।










All the contents on this site are copyrighted ©.