2012-11-14 18:00:29

महाधर्माध्यक्ष मोरास 27 वें अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सम्मेलन में भाग लेंगे


बंगलोर भारत 14 नवम्बर 2012 (ऊकान) बंगलोर के महाधर्माध्यक्ष बर्नड मोरास चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा वाटिकन में 15 से 17 नवम्बर तक आयोजित 27 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। महाधर्माध्यक्ष मोरास चिकित्सा संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सदस्य हैं उनकी नियुक्ति संत पापा ने सन 2010 में पाँच वर्षों की अवधि के लिए की है।

इस सम्मेलन में भाग ले रहे भारत के पाँच प्रतिभागियों में महाधर्माध्यक्ष मोरास एक हैं। वे परिवर्तनशील विश्व में काथलिक अस्पताल विषय पर एक पत्र प्रस्तुत करेंगे। ऊकान समाचार की रिपोर्ट के अनुसार महाधर्माध्यक्ष बर्नड मोरास, संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ भी मुलाकात करेंगे।


चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में महाधर्माध्यक्ष बर्नड मोरास पिछले 11 वर्षों से लगातार शामिल होते रहे हैं। भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष के रूप में वे अपनी सेवा दे चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.