2012-11-14 17:58:35

महाधर्माध्यक्ष जिमोवस्की का कहना अस्पताल सुसमाचार प्रचार के विशिष्ट स्थल


रोम 14 नवम्बर 2012 (वीआरअंग्रेजी) "The hospital, a place of evangelization, human and spiritual mission" शीर्षक से चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए परमधर्मपीठीय चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी समिति द्वारा 27 वाँ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 15 से 17 नवम्बर तक वाटिकन में आयोजित किया जायेगा। चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जिगमोंट जिमोवस्की ने मंगलवार को एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि येसु का आदेश है कि जहाँ तुम जाते हो वहाँ सुसमाचार का प्रचार करो और बीमारों को चंगा करो। कलीसिया की प्रमुख गतिविधियों में दो गतिविधियां हैं- ईशवचन की उदघोषणा करना तथा बीमारों की देखरेख करना। ये दोनों गतिविधियाँ पारम्परिक रूप से मिशन के विशिष्ट क्षेत्र के रूप में मानी जाती रही हैं।
महाधर्माध्यक्ष जिमोवस्की ने कहा कि विश्वास वर्ष तथा हाल में सम्पन्न धर्माध्यक्षों की धर्मसभा की 13 वीं सामान्य सभा के समन्वयन में अस्पतालों पर विचार करना तथा तकनीकि रूप से विकसित देशों में इन्हें सुसमाचार प्रचार के स्थलों के रूप में देखना विशेष महत्व का है जहाँ विभिन्न संस्कृतियो और धर्मों का मिलन होता है।
महाधर्माध्यक्ष जिमोवस्की ने कहा कि अति आर्थिक रूप से पिछडे देशों में बुनियादी चिकित्सा सेवाओं तक पहुँच नहीं हो पाने की गंभीर कमी विद्यमान है तथा बहुधा लोग मलेरिया जैसी बीमारियों और उन दवाओं की कमी के कारण मर जाते हैं जिनके लिए मात्र कुछ डालरों की जरूरत होती है। इन देशों में बीमारी की पहचान करने के लिए बुनियादी उपकरणों तथा चिकित्सा कर्मियों के लिए विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण की कमी होती है। निर्धनतम क्षेत्रों में सक्रिय अस्पतालों में कम सुविधाएं उपलब्ध हैं उनका उपयोग धर्म या जाति का भेदभाव किये सबलोगों के लिए किये जाने की जरूरत है।
महाधर्माध्यक्ष जिमोवस्की ने कहा कि सम्मेलन के तीन दिनों के दौरान अस्पताल के विभिन्न पक्षों पर अध्ययन किया जायेगा ताकि सुसमाचार की उदघोषणा करने तथा बाइबिल में वर्णित भले समारी के दृष्टान्त का अनुकरण करते हुए ख्रीस्त के चेहरे को देखने और पहचानने के लिए अस्पताल जो विशिष्ट स्थल हैं वहाँ बपतिस्मा संस्कार ग्रहण करते समय निजी और सामुदायिक स्तर पर मिले आदेश को पूरा कि या जा सके।
इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उदघाटन वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने की अध्यक्षता में 15 नवम्बर को संत पेत्रुस बासिलिका में आयोजित ख्रीस्तयाग के साथ किया जायेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.