2012-11-10 12:52:55

संत पापा के त्रैमासिक कार्यक्रमों की घोषणा


वाटिकन सिटी, 10 नवम्बर, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रेस कार्यालय ने आने वाले दिनों में संत पापा द्वारा सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है जिसमें मुख्यतः आगमनकाल, ख्रीस्त जयन्ती और नववर्ष संबंधी कार्यक्रम शामिल हैं।
वाटिकन ने बतलाया कि नवम्बर महीने में संत पापा 24 नवम्बर को एक समारोह में 6 नये कार्डिनलों बनायेंगे। संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में होने वाले इस कार्यक्रम में भारत की सिरोमलंकरा कलीसिया के अध्यक्ष और त्रिवेन्द्रम के मेजर महाधर्माध्यक्ष मार बासेलियोस क्लेमिस भी कार्डिनल बनाये जायेंगे।
संत पापा के अगला कार्यक्रम 25 नवम्बर को होगा जब वे ख्रीस्त राजा के महोत्सव के अवसर पर नये कार्डिनलों के साथ संत पेत्रुस महागिरजाघर में ही समारोही मिस्सा पूजा अर्पित करेंगे।
दिसंबर माह के मुख्य कार्यक्रमों में संत पापा 8 दिसंबर को कुँवारी माता मरियम के निष्कलंक गर्भागमन के पर्व दिवस पर परंपरागत कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिसमें रोम के स्पानिया में स्थित माता मरिया की प्रतिमा में माल्यार्पण प्रमुख है।
16 दिसंबर को संत पापा रोम धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष रूप में अपनी पल्ली का दौरा करेंगे।
संत पापा ख्रीस्त जयन्ती के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर में रात्रि मिस्सा पूजा चढ़ाएँगे और पूरे विश्व को ‘उरबी एत ओरबी’ ख्रीस्तमस संदेश देंगे। विदित हो कि संत पापा ‘उरबी एत ओरबी’ संदेश के बाद विभिन्न भाषाओं में पूरे विश्व के लोगों अपनी शुभकामनायें देते हैं।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार वर्ष के अंत के कार्यक्रम और नये वर्ष के कार्यक्रम भी परंपरागत होंगे। संत पापा वर्ष के अंतिम दिन में संत पेत्रुस महागिरजाघर में आयोजित सांध्य प्रार्थना की अगवाई करेंगे।
नये साल के दिन संत पापा कुँवारी मरिया- ईश्वर की माता और काथलिक विश्व शांति दिवस के अवसर में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाएँगे। जनवरी माह के पहले पखवारे में दो कार्यक्रम प्रमुख हैं जिसमें 6 जनवरी को तीन राजाओं को पर्व और 13 जनवरी को सिस्टीन चैपल में नवशिशओं का बपतिस्मा संस्कार शामिल है।









All the contents on this site are copyrighted ©.