2012-11-08 14:22:09

गुवातेमाला भूकम्प पीड़ितों के लिये संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, 8 नवम्बर, 2012(सेदोक, वीआर) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने गुवातेमाला में आये भीषण भूकम्प से पीड़ित लोगों के लिये तार संदेश भेजकर अपनी सहानुभूति प्रकट की है।

गुवातेमाला की धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष मान्यवर रुडोल्फो वालेन्जवेला नून्येज को लिखे अपने संदेश में उन्होंने कहा, मैं गुवातेमाला में हुए भयंकर भूकम्प से मरे लोगों के प्रति गहरा शोक और इससे हताहत हुए लोगों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करता हूँ।

संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर भूकम्प से मरे लोगों को अनन्त शांति प्रदान करे और इससे प्रभावित लोगों को साहस और धैर्य दे।

उन्होंने ईसाइयों को प्रोत्साहन दिया कि वे राहत और बचाव कार्यों में अपना योगदान दें।

विदित हो कि बुधवार रात को गुवातेमाला में आये भयंकर भूकम्प में 48 लोगों की मृत्यु हो गयी और जानमाल की भयंकर क्षति हुई है। रिचर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 7.4 मापी गयी है।













All the contents on this site are copyrighted ©.