2012-11-07 12:28:35

वाशिंगटनः ओबामा ने जीता अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव


वाशिंगटन, 7 नवम्बर 2012 (बीबीसी): बराक ओबामा अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को हराकर अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव जीत गये हैं।
उन्होंने मिट रोमनी को 203 मतों के मुकाबले 303 मतों से पराजित कर वाईट हाऊस में अपने दूसरे चार वर्षीय कार्यकाल पर कब्ज़ा कर लिया है।
51 वर्षीय अफ्रीकी-अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने निर्वाचक मंडल के 303 मत हासिल किए, जबकि राष्ट्रपति बनने के लिए 270 मतों की ज़रूरत होती है।
अपनी जीत के बाद ओबामा ने सोशल नेटवर्क के जरिये अमरीका के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। ऑन लाईन ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, "शुक्रिया, ‘यह आप लोगों के कारण हुआ, आप लोगों को धन्यवाद, चार साल और मिले हैं।"
इसके अतिरिक्त, रिपब्लिकन मिट रोमनी द्वारा हार स्वीकार करने के बाद राष्ट्र को सम्बोधित सन्देश में विजयी ओबामा ने कहा, "जो काम बचा हुआ है और हमारे समक्ष प्रस्तुत भविष्य की चुनौतियों का समाना करने के लिये मैं पहले से कहीँ अधिक नवीकृत दृढ़ संकल्प एवं नई प्रेरणा के साथ वाईट हाऊस लौट रहा हूँ।"
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ओबामा दूसरे डेमोक्रेट हैं, जिन्हें दूसरा कार्यकाल हासिल करने में कामयाबी मिली। चार साल पहले ‘बदलाव’ का नारा देकर राष्ट्रपति चुने गए ओबामा के समक्ष इस बार बेरोजगारी और आर्थिक मंदी जैसे कई चुनौतीपूर्ण मुद्दे थे जिनपर जवाब देने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।








All the contents on this site are copyrighted ©.