2012-11-07 12:26:09

वाटिकन सिटीः बुलगारिया के प्राधिधर्माध्यक्ष के निधन पर सन्त पापा का शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, 07 नवम्बर सन् 2012 (सेदोक): बुलगारिया की ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसिया के धर्मगुरु, सोफिया के प्राधिधर्माध्यक्ष मैक्सिम के निधन पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मंगलवार को एक तार सन्देश प्रेषित किया।
मंगलवार को 98 वर्षीय प्राधिर्माध्यक्ष मैक्सिम का निधन हो गया था।
बुलगारिया की पवित्र पीठ के वर्तमान प्राधिधर्माध्यक्ष ग्रेगोरी वेलीको के नाम प्रेषित सन्देश में सन्त पापा ने लिखा, "दीर्घकाल तक प्रभु एवं उनकी प्रजा की सेवा करनेवाले बुलगारिया के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष मैक्सिम के निधन का समाचार पाकर मैं अत्यधिक दुखी हूँ।"
उन्होंने लिखा, "काथलिक कलीसिया की ओर से मैं आपको आश्वासन देता हूँ मैं प्रार्थना में बुलगारिया के धर्माध्यक्षों, पुरोहितों एवं विश्वासियों के शोक में उनके साथ हूँ। दयावान प्रभु ईश्वर हमारे प्रिय बन्धु मैक्सिम का अपने स्वर्गिक धाम में स्वागत करें। दिवंगत आत्मा को चिरशांति मिले।"
प्राधिधर्माध्यक्ष मैक्सिम द्वारा बुलगारिया की ऑरथोडोक्स कलीसिया के हित में किये गये अनुपम कार्यों के लिये सन्त पापा ने प्रभु को धन्यवाद ज्ञापित किया। सन् 2002 में, धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा सम्पन्न बुलगारिया की यात्रा के दौरान प्राधिधर्माध्यक्ष मैक्सिम के नेतृत्व में दिये गये आतिथ्य के लिये भी सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने आभार व्यक्त किया। ऑरथोडोक्स एवं काथलिक कलीसिया के बीच विद्यमान मधुर सम्बन्धों का श्रेय उन्होंने दिंवगत प्राधिधर्माध्यक्ष को दिया तथा उनके प्रति भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।







All the contents on this site are copyrighted ©.