2012-11-07 12:27:13

वाटिकन सिटीः इन्टरपोल सभा को महाधर्माध्यक्ष मामबेरती ने किया सम्बोधित


रोम, 07 नवम्बर सन् 2012 (सेदोक): रोम में, सोमवार को, वाटिकन राज्य के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मामबेरती ने अन्तरराष्ट्रीय अपराधिक पुलिस संगठन "इन्टरपोल" की आम सभा के 81 वें सत्र को सम्बोधित किया।
रोम में 05 से 08 नवम्बर तक "वर्तमानकालिक अपराध का सामना करनेवाली पुलिस के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियाँ" शीर्षक से इन्टरपोल की आम सभा जारी है।
महाधर्माध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि अपराधों एवं हिंसा को रोकने के लिये परिवारों को महत्व दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मानव प्रतिष्ठा एवं जीवन के मूल्य पर शिक्षा प्रदान कर, एकात्मता को प्रोत्साहित कर तथा समाज में न्याय की भावना को प्रेरित कर ही हिंसा को रोका जा सकता है।
उन्होनें कहा कि हर अवस्था में जीवन की रक्षा एवं मानव जीवन के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहन प्रदान कर लोगों में व्याप्त हिंसक भाव को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा, उन सब कारकों को हटाना होगा जो अन्याय को प्रश्रय देते तथा लोगों को हिंसा के लिये भड़काते हैं।
परिवारों को समर्थन प्रदान करने का आग्रह कर महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "मानव प्राणी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण जगह परिवार में होती है जहाँ एकात्मता, क्षमा एवं पुनर्मिलन के मूल्य पनपते हैं अस्तु, परिवारों की मदद कर स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता तथा हिंसा और अपराध को रोका जा सकता है।
विश्व के लगभग 190 राष्ट्र इन्टरपोल के सदस्य हैं जो अपराध निवारण कार्यक्रमों पर काम करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.