2012-11-06 12:29:37

वाटिकन सिटीः वाटिलीक्स मामले में तकनीशियन ने गाब्रिएले के साथ मैत्री से किया इनकार


वाटिकन सिटी, 06 नवम्बर सन् 2012 (टेलेग्राफ): वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के आवास से दस्तावेज़ों के लीक होने के मामले में, सोमवार को, सन्त पापा के नौकर पाओले गाब्रिएले के साथ अभियुक्त तकनीशियन क्लाऊदियो शियारपेलेत्ती पर मुकद्दमा आरम्भ हुआ।
मुकद्दमें के दौरान तीन न्यायाधीशों के समक्ष तकनीशियन शियारपेलेत्ती के वकील जियानलूका बेनेदेत्ती ने पाओले गाब्रिएले तथा शियारपेलेत्ती के बीच मित्रता पर प्रश्न उठाये। वकील ने आरोप लगाया कि यद्यपि, शियारपेलेत्ती तकनीकी विभाग के लिये ज़िम्मेदार था तथापि, गाब्रएले ने विगत छः वर्षों में कभी भी उसे अपना कम्प्यूटर छूने तक नहीं दिया था।
वकील ने कहा, "पाओलो और क्लाऊदियो के बीच किसी भी प्रकार की मित्रता नहीं थी तथा उनके मुवक्किल निर्दोष हैं। वकील ने इस बात पर भी बल दिया कि वाटिकन पुलिस ने शियारपेलेत्ती की मेज़ से जो बन्द लिफाफा जब्त किया था वह कोई गोपनीय दस्तावेज़ नहीं था।
पाओलो गाब्रिएले पर आरोप है कि उसने सन्त पापा के आवास से दस्तावेज़ चुराये थे तथा उनके प्रकाशन के लिये इटली के एक पत्रकार को दिये थे। इस अपराध के लिये गाब्रिएले पर मुकद्दमा चलाया गया तथा चोरी के लिये 18 माहों के कारावास का दण्ड दिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.