2012-11-06 12:23:25

वाटिकन सिटीः नाईजिरिया, ऑस्ट्रेलिया, कोलोम्बिया के राजदूतों ने सन्त पापा के समक्ष प्रस्तुत किये प्रत्यय पत्र


वाटिकन सिटीः नाईजिरिया, ऑस्ट्रेलिया, कोलोम्बिया के राजदूतों ने सन्त पापा के समक्ष प्रस्तुत किये प्रत्यय पत्र
वाटिकन सिटी, 06 नवम्बर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन में सोमवार को, नाईजिरिया, ऑस्ट्रेलिया तथा कोलोम्बिया के राजदूतों ने, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के समक्ष अपने अपने प्रत्यय पत्र प्रस्तुत किये।
परमधर्मपीठ के लिये ऑस्ट्रेलिया के नये राजदूत 65 वर्षीय जॉन मैकार्थी छः सन्तानों के पिता है। अँग्रेज़ी के अतिरिक्त वे फ्रेंच तथा लैटिन भाषाओं के भी ज्ञाता हैं।
परमधर्मपीठ में अपना मिशन शुरु करनेवाले कोलोम्बिया के नये राजदूत 56 वर्षीय कोरदोना ग्वीतीरेस एक सिविल इनजीनियर हैं जो देश के परिवहन मंत्री रह चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया तथा कोलोम्बिया के अतिरिक्त, सोमवार को नाईजिरिया के नये राजदूत फ्राँसिस चूकवेमेका ओकेके ने भी सन्त पापा के समक्ष अपना प्रत्यय पत्र प्रस्तुत किया। ओकेके एक चिकित्सक हैं जो नाईजिरिया में पीनोक मेडिकल सेन्टर के निर्देशक रहे हैं।
इन तीन राष्ट्रों के राजदूतों द्वारा प्रत्यय पत्रों की प्रस्तुति के साथ साथ, सोमवार को ही, परमधर्मपीठ में अपने कार्य काल की समाप्ति पर, अमरीका के राजदूत मिग्वेल डायस ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से बिदा ली।








All the contents on this site are copyrighted ©.