2012-11-05 13:21:00

सिस्टर रोशनी ‘सिस्टर्स ऑफ सेक्रेड हार्ट’ की नयी मदर जेनरल


पटना, 5 नवम्बर, 2012 (कैथन्यूज़) सिस्टर रोशनी को सिस्टर ऑफ सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज का नया मदर जेनरल बनाया गया है।
नये मदर जेनरल चुने जाने के बाद उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने क हा कि उनकी प्रार्थमिकता होगी समाज के सिद्धांतों और संविधान को धर्मसंघ के दिलों में रोपना।
49 वर्षीय सिस्टर रोशनी ने बतलाया कि सुपीरियर जेनरल के चुनाव के लिये आयोजित धर्मसमाज की 9वीँ महासभा ने कई बातों पर ध्यान देने पर विचार किया गया। उनमें प्रशासनिक और आर्थिक पारदर्शिता पर प्रमुखता से विचार हुए।
विदित हो कि 31 अक्तूबर को पटना के महाधर्माध्यक्ष विलियम डीसूजा की उपस्थिति में हुए धर्मसमाज के सुपीरियर जेनरल के चुनाव में सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज के प्रतिनिधियों ने सिस्टर रोशनी को अपने धर्मसमाज का मदर जेनरल चुना है। सिस्टर रोशनी अगले माह पद ग्रहण करेंगी।
सिस्टर रोशनी ने कहा कि अयोग्य होते हुए भी वह पूरे सम्मान और स्नेह के साथ सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज का नेतृत्व करेंगी और कलीसिया तथा अन्य धर्मसमाजियों के साथ मिलकर मानव की मर्यादा की रक्षा के लिये कार्य करेंगी।
उन्होंने अपनी धर्मबहनों से अपील की है कि वे विश्वास में मजबूत हों ताकि कमजोरों तथा ज़रूरतमंदों की सेवा द्वारा ईश्वर को सेवा कर पायेंगी.
ज्ञात हो धर्माध्यक्ष लुईस वैन हुक द्वारा सन् 1926 ईस्वी में इस धर्मसमाज की स्थापना हुई थी। सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज में 252 सदस्य हैं और राँची और पटना महाधर्मप्राँतों में कार्यरत हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.