2012-11-02 16:19:33

नई दिल्ली में धन्य मदर तेरेसा पर कला प्रदर्शनी


नई दिल्ली 2 नवम्बर 2012 (ऊकान) भारत की राजधानी नई दिल्ली में 2 से 10 नवम्बर तक धन्य मदर तेरेसा पर कला प्रदर्शनी और फिल्म सत्रों का आयोजन किया गया है। नई दिल्ली स्थित हंगेरियन इनफोरमेशन एंड कल्चरल सेन्टर में " मदर तेरेसा कम्यूनिकेटर ओफ कम्पैशन " शीर्षक से आयोजित कला प्रदर्शनी का उदघाटन भारत के भूतपूर्व चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने 2 नवम्बर को किया। इस कला और फिल्म प्रदर्शनी का आयोजन एआरटी.आई ने किया जिसकी स्थापना भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सामाजिक सम्प्रेषण विभाग ने हंगेरियन सेन्टर के सहयोग से किया है।

एक सप्ताह तक चलनेवाली कला प्रदर्शनी में सन 2011 में कोलकाता में आयोजित कला कैम्प में भारत के 9 राज्यों के 24 विख्यात कलाकारों द्वारा निर्मित 35 पेंटिंग्स को भी दिखाया गया है। उक्त कैम्प का आयोजन इसी शीर्षक के तहत धन्य मदर तेरेसा के जन्म की पहली सदी का समारोह मनाने के लिए किया गया था। ये पेंटिंग्स सब लोगों के लिए, विशेष रूप से गरीबों में सबसे गरीब के लिए मदर तेरेसा की सहानुभूति के मिशन की झलक दिखाते हैं। इस अवसर पर दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष विन्सेंट कोंचेसाव ने उन्नुम कोर नाम पुस्तिका को लोकार्पण किया जिसमें कला तथा प्रदर्शनी की पेंटिंग्स पर लेख एवं जिन कलाकारों की पेंटिंग्स प्रदर्शनी में लगायी गयी है उनका संक्षिप्त जीवन परिचय दिया गया है। केविन कोनर द्वारा निर्देशित फिल्म इन द नेम ओफ गोडस पुअर को दिखाया गया।

10 नवम्बर को समाप्त होनेवाले इस प्रदर्शनी में विख्यात फिल्म निर्माताओं द्वारा मदर तेरेसा पर निर्मित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जायेगा। एआरटी.आई की स्थापना सन 2010 में की गयी थी। यह सब धर्मों के कलाकारों या आर्टिस्टों को एक साथ लाने का मंच है जिसके द्वारा प्रोफेशनल सपोर्ट और बेहतर सहयोग को बढावा देने के लिए नयी पहलों का प्रसार किया जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.