2012-10-27 13:23:53

पौलो गब्रियेले को 18 महीने की सजा


वाटिकन सिटी, 27 अक्तूबर, 2012 (सीएनए) संत पापा के पूर्व रसोइये पौलो गब्रिएले को चोरी के गंभीर आरोप में दोषी पाया गया है उसे 18 महीने के कारावास की सजा दी गयी है। अब तक वह अपने घर में ही कैदी रूप में रह रहा था, 25 अक्तूबर वृहस्पतिवार को जेल भेज दिया गया।
विदित हो पौलो गब्रिएले संत पापा के रसोइये रूप में सन् 2006 से ही कार्यरत था। बताया गया कि अब पौलो को वाटिकन में किसी तरह का कार्य नहीं दिया जायेगा।
फादर लोमबारदी ने बतलाया कि वाटिकन में संत पापा के साथ कार्य करते हुए उन्हें संत पापा के प्रति विश्वास और गोपनीयता विरुद्ध कार्य किया जिसके कारण अब वह वाटिकन में कोई भी कार्य करने की योग्यता खो चुका है।
वाटिकन सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि पौलो गब्रियेले के ज़रूरी कागजात तैयार किये जा रहे हैं ताकि उसे वाटिकन के कार्यों से पूर्ण रूप से मुक्त किया जा सके।
बताया गया कि वाटिकन में पौलो की नौकरी से बर्ख़ास्त करने की प्रक्रिया को बहुत ही "मानवतापूर्ण और सावधानीपूर्वक" किया जा रहा है। 46 वर्षीय पौलो के तीन बच्चे हैं। वाटिकन पुलिस के पहरों के बीच पौलों को एक कमरे में रखा जायेगा जिसे हाल ही में मरम्मत की गयी है।
वाटिकन सिटी के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने कहा कि गब्रियेले ने वाटिकन के गुप्त दस्तावेज़ों की चोरी कर इताली पत्रकार को देकर संत पापा और सार्वभौमिक कलीसिया की बहुत क्षति पहुँचायी है।











All the contents on this site are copyrighted ©.