2012-10-25 16:35:33

एशिया के तीन नये कार्डिनल होंगे


रोम 25 अक्तूबर 2012 (सीएनए) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवार 24 अक्तूबर को 6 नये कार्डिनल बनाये जाने की घोषणा की है जिसमें तीन एशिया के हैं। एशिया के ये तीन कार्डिनल मनोनीत हैं – फिलीपीन्स में मनीला के महाधर्माध्यक्ष लुईस अंतोनियो तागले, भारत के केरल राज्य स्थित सीरो मलंकारा रीति की कलीसिया के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष बासिलियोस क्लेमिस थोटुंकल तथा लेबनान में मारोनाईत रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष बेखारा राई।
6 नये कार्डिनल 24 नवम्बर को वाटिकन में आयोजित भव्य समारोही ख्रीस्तयाग के दौरान कार्डिनल बनाये जायेंगे। एशिया के दो नये कार्डिनल काथलिक कलीसिया के लिए सबसे कम उम्र के कार्डिनल होंगे। ये हैं मनीला के 55 वर्षीय महाधर्माध्यक्ष तागले और त्रिवेन्द्रम के सीरो मलंकारा रीति के 53 वर्षीय प्रमुख महाधर्माध्यक्ष क्लेमिस थोटुंकल।
वाटिकन रेडियो को दिये साक्षात्कार में महाधर्माध्यक्ष तागले ने कहा कि उनका मनोनयन व्यक्तिगत नहीं लेकिन फिलीपीन्स में सम्पूर्ण कलीसिया के लिए पहचान के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए।
24 नवम्बर को सम्पन्न होनेवाले समारोह के साथ संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा बनाये गये कार्डिनलो की संख्या 90 हो जाएगी। इस दिन कार्डिनल मंडल के 211 कार्डिनलों में 80 वर्ष से कम आयु के कारण संत पापा के चुनाव में मतदान करने में सक्षम कार्डिनल मंडल के 120 सदस्य होंगे जिसमें इस समय यूरोप के 62, उत्तरी अमरीका के 14, दक्षिण अमेरिका के 21, अफ्रीका के 11, एशिया के 11 तथा ओशेनिया के 3 कार्डिनल होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.