2012-10-24 11:44:30

वाटिकन सिटीः सिरिया में परमधर्मपीठीय मिशन मुल्तवी, कार्डिनल बेरतोने


वाटिकन सिटी, 24 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने कहा है कि सिरिया जानेवाले वाटिकन के प्रतिनिधिमण्डल की यात्रा मुल्तवी कर दी गई है।
मंगलवार को वाटिकन में विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कार्डिनल बेरतोने ने कहा, "विगत सप्ताह मंगलवार को मैंने वाटिकन के प्रतिनिधिमण्डल को, सिरिया के पीड़ितों के प्रति एकात्मता प्रदर्शन हेतु, दमिश्क भेजे जाने के सन्त पापा के निर्णय के बारे में बताया था।"
उन्होंने कहा, "हमारी मंशा सिरिया के ख्रीस्तीय भाई बहनों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य का प्रदर्शन भी था और साथ ही उन लोगों को समर्थन देना था जो इस दर्दनाक परिस्थिति का सम्मानजनक हल ढूँढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।"
कार्डिनल महोदय ने कहा कि वाटिकन की इस पहल का सभी ओर से स्वागत भी किया गया था तथापि, उस क्षेत्र की बिगड़ती हालत के मद्देनज़र वाटिकन प्रतिनिधिमण्डल की यात्रा विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के समापन तक मुल्तवी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों में भी परिवर्तन किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.