2012-10-24 11:45:58

वाटिकन सिटीः गाब्रएले पर मुकद्दमें के फैसले की पूर्ण रिपोर्ट प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 24 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन ने मंगलवार को सन्त पापा के नौकर पाओलो गाब्रएले पर चलाये गये मुकद्दमें तथा उस पर न्यायाधीशों के फैसले का पूर्ण पाठ प्रकाशित किया।
सन्त पापा के दफ्तर से उनके निजी दस्तावेज़ चुराने तथा उन्हें इटली के एक पत्रकार को देने के आरोप में पाओले गाब्रिएले पर मुकद्दमा चलाया गया था। इस अपराध के लिये गाब्रिएले को 18 माहों के कारावास का दण्ड भी दिया गया है।
मंगलवार को वाटिकन प्रेस के निदेशक एवं वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने एक प्रेस सम्मेलन में फैसले के कुछ बिन्दुओं को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि न्यायालय का फैसला केवल चुराये गये दस्तावेज़ों पर दिया गया है, गाब्रएले के आवास से पाई गई अन्य वस्तुओं पर नहीं।
फादर लोमबारदी ने बताया कि गाब्रएले पर किया गया मनश्चिकित्सक परीक्षण यह दर्शाता है कि वह चोरी की ज़िम्मेदारी से वाकिफ़ था।
उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों ने सूझबूझ के साथ दस्तावेज़ों की चोरी पर अपना निर्णय दिया है। उन्होंने कहा, "चूँकि दस्तावेज़ों के मालिक की अनुमति के बग़ैर, लाभ पाने के इरादे से, उन्हें बाहर ले जाया गया इसलिये इसे चोरी करार दिया गया है।" फैसले में यह भी कहा गया है कि "गाब्रएले ने जो लाभ हासिल करना चाहा वह आर्थिक प्रकृति का न होकर बौद्धिक एवं नैतिक प्रकृति का था।"
ग़ौरतलब है कि गाब्रएले ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि वह वाटिकन के कुछेक अधिकारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को मीडिया में उजागर कर कलीसिया को सीधे रास्ते पर लाना चाहता था।
फादर लोमबारदी ने बताया कि इस समय गाब्रिएले वाटिकन स्थित अपने ही घर में नज़रबन्द है। उन्होंने कहा कि ऐसा सम्भव है कि उसे सन्त पापा की क्षमा मिल जाये। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों के फैसले में यह स्पष्ट कहा गया है कि पाओलो गाब्रिएले ने अपने कुकृत्य द्वारा सन्त पापा तथा सम्पूर्ण कलीसिया को हानि पहुँचाई है। यह भी कहा गया है कि उसने यह काम किसी के भड़काने पर नहीं अपितु अकेले ही किया है।
इस बीच, गाब्रिएले के साथी, वाटिकन राज्य के कमप्यूटर तकनीशियन क्लाऊदियो शारपियालेत्ती पर 05 नवम्बर से मुकद्दमा चलाया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.