2012-10-23 12:15:24

वाटिकन सिटीः घोषित सिरियाई मिशन विचाराधीन, फादर लोमबारदी


वाटिकन सिटी, 23 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने सोमवार को पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि परमधर्मपीठ तथा विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा द्वारा घोषित सिरिया में वाटिकन के प्रतिनिधिमण्डल की यात्रा विचाराधीन है तथा इसकी तैयारियाँ चल रही हैं।
लेबनान में इस सप्ताहान्त हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनज़र पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के उत्तर में उन्होंने कहा, "जितनी जल्दी हो सके वाटिकन का प्रतिनिधिमण्डल सिरिया की यात्रा करेगा ताकि वहाँ के युद्ध पीड़ित लोगों के प्रति एकात्मता का प्रदर्शन किया जा सके।"
फादर लोमबारदी ने कहा कि वाटिकन का मिशन कल या तुरन्त सम्भव नहीं है किन्तु इसकी तैयारियाँ जारी हैं तथा यह मध्यपूर्व में उत्पन्न नई परिस्थितियों पर निर्भर है। तथापि, उन्होंने कहा कि वाटिकन ने इस मिशन का परित्याग नहीं किया है क्योंकि, उस क्षेत्र में हाल की हिंसक घटनाओं के बावजूद, शांति एवं पुनर्मिलन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रभावात्मक प्रत्युत्तर दिया जाना अनिवार्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.