2012-10-22 13:32:12

पाकिस्तान के ईसाई समुदाय की चिंता बढ़ी


इस्लमाबाद, 22अक्तूबर, 2012 (कैथन्यूज़) पाकिस्तान में गिरजाघरों में तोड़-फोड़ की बढ़ती घटनाओँ के कारण ईसाई समुदाय चिंतित है। 18 अक्तूबर को कराची के एस्सा नगरी नामक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में फिलाडेल्फिया पेंतेकोस्तल चर्च में आक्रमण किया गया।
स्थानीय पाकिस्तानी समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार हथियार से लैस कुछ लोगों ने चर्च परिसर में प्रवेश किया और जमकर तोड़-फोड़ की और 40 हज़ार रुपये भी ले गये।
चर्च बंद होने के कारण उपद्रवकारियों ने चर्च के शीशों को तोड़ दिया। चर्च के पास्टर रेभरेन्ड ने बतलाया कि उनके गिरजाघर में आक्रमण इस माह में होने वाला ईसाई समुदाय पर दूसरा आक्रमण है।
9 अक्तूबर को ऑल्ड हाजी कैंप में अवस्थित संत फ्रांसिस गिरजाघर में आक्रमण किया गया था। इस साल में अब तक कुल मिलाकर 8 गिरजाघरों को निशाना बना दिया गया है।
पल्लीवासी मिखाएल जावेद ने बताया कि ख्रीस्तीय समुदाय ने अपनी सुरक्षा के लिये एक दीवार का निर्माण कराया था पर पुलिस ने दीवार इस तर्क पर तोड़ दिया कि लोगों को नमाज के लिये जाने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिये।












All the contents on this site are copyrighted ©.