2012-10-22 13:30:52

नदी चौड़ीकरण योजना से पल्लीवासी परेशान


मुम्बई, 22 अक्तूबर, 2012 (कैथन्यूज़) मुम्बई म्युनिसिपल कॉरोपोरेसन (बीएमसी) ‘नेपोइसर रिवर वाइडनिंग प्रोजेक्ट’ के तहत् 150 वर्ष के पुराने गिरजाघर के परिसर से 5 मीटर जमीन लेने के निर्णय से कंदिविली के ईसाई परेशान हैं।
बीएमसी ने कंदिविली के आवर लेडी ऑफ असम्पशन पल्ली को निर्देश दिया है कि वह .05 मीटर से लेकर 4 मीटर तक की ज़मीन ‘फ्लोर स्पेस इन्डेक्स’ के बदले में दान करे।
पल्लीवासी इसलिये भी क्रोधित हैं क्योंकि नदी दूसरे किनारे में डिप्युटी मेयर शैलज़ा गिरकर को सिर्फ़ 1 मीटर जमीन देने के निर्देश दिया गया है।
पल्ली समिति के लेनन मिरान्डा ने कहा कि उन्हें सार्वजनिक हित के लिये जमीन देने में कोई आपत्ति नहीं है पर भेदभाव बरते जाने से समुदाय में रोष है।
मिरान्डा कैथन्यूज़ को जानकारी दी कि कानून के अनुसार प्रभावित क्षेत्र के लोगों को प्रोजेक्ट शुरु होने के पहले और एक साथ सूचित किया जाना है।
प्रोजेक्ट की शुरुआत उस समय की गयी जब सन् 2005 में बाढ़ आयी थी। नदी के चौड़ीकरण से नदी में पानी जमाव की क्षमता बढ़ेगी।
उधर सरकारी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने नदी के किनारे दीवार खड़ा करने की योजना बनायी है जिसके विभिन्न आकार की जमीन चाहिये और जमीन के बदले चर्च को ‘फ्लोर स्पेस इंडेक्स’ दिये जायेंगे।
पल्लीवासियों ने कहा है कि वे इस मुद्दे पर विचार करेंगे और अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.