2012-10-22 16:06:28

देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व संत पापा द्वारा दिया गया संदेश


रोम 22 अक्तूबर 2012 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने रविवार 21 अक्तूबर को संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में देश विदेश से आये लगभग 80 हजार तीर्थयात्रियों के लिए आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता कर 7 धन्य आत्माओं जैक्यू बेरथियू, पेद्रो कालुंगसोद, जियोवान्नी बातिस्ता पियामारता, मारिया देल कारमेलो सालेस ये बारांगुवेरास, मारियान्ने कोपे, कातेरी तेकाकविथा तथा अन्ना साफेर को संत घोषित किया। उन्होंने समारोही ख्रीस्तयाग के अंत में देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व तीर्थयात्रियों को विभिन्न भाषाओं में सम्बोधित किया। उन्होंने इताली भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा-

अतिप्रिय भाईयो और बहनो, इस समारोह के समाप्त होने से पूर्व आइये हम अब कुँवारी माता मरिया की ओर मुखातिब हों जो सब संतों की रानी हैं। लूर्द का ध्यान रखते हुए जो गावे नदी में बाढ़ आने के कारण प्रभावित हुआ है यहाँ तक कि कुँवारी मरिया दर्शन वाली गुफा के नीचे तक जल भर गया। विशेष रूप से आज मैं विश्व भर में सुसमाचार के अच्छे बीज का प्रसार कर रहे सब मिशनरियों- पुरोहितों, धर्मसमाजियों और लोकधर्मियों को कुँवारी मरिया की ममतामयी संरक्षण के सिपुर्द करता हूँ। हम धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के लिए प्रार्थना करते हैं जो हाल के सप्ताहों में ईसाई विश्वास के हस्तांतरण के लिए नवीन सुसमाचार प्रचार की चुनौतियों का सामना कर रहा है।

संत पापा ने फ्रेंच भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा- मैं सब फ्रेंच भाषी तीर्थयात्रियों तथा कनाडा, मडागास्कर और फ्रांस से आये प्रतिनिधिमंडलों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ जो फादर जैक्यूस बेरथियू और कातेरी तेकाकविथी की संत घोषणा समारोह में शामिल होने के लिए रोम आये हैं। मेरी कामना है कि इन नये संतों का उदाहरण आपको अपने जीवन में ख्रीस्त के प्रेम का स्वीकार करने और उसका साक्ष्य देने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करे। और उनकी प्रार्थना के द्वारा अनेक युवा सुसमाचार का जीवन जीने और उसकी उदघोषणा करने के लिए प्रभु के बुलावे का प्रत्युत्तर दें। यह दृढ़ मत रखते हुए कि आपके देश में कलीसिया उनके संरक्षण में हैं मैं आपको और आपके परिजनों को आशीष देता हूँ। आपकी तीर्थयात्रा शुभ हो।


संत पापा ने अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा- आज संत घोषणा के खुशीपूर्ण समारोह पर मैं आधिकारिक प्रतिनिधिमंडलों तथा अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों विशेष रूप से फिलीपीन्स, कनाडा और अमरीका से आये भक्तों का अभिवादन करता हूँ। संत पेद्रो कालुंगसोद, संत मारियाने कोपे और इन अन्य संतों की पवित्रता और सुसमाचार का साक्ष्य हमें ईश पुत्र के समीप आने के लिए अनुप्राणित करे जो महान प्रेम के कारण सेवा करने आये तथा हमारी मुक्ति के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया। ईश्वर आप सबको आशीष दें।

संत पापा ने जर्मन भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा- सब जर्मन भाषी अतिथियों विशेष रूप से बवेरिया से आये प्रतिनिधिमंडल और रीगेन्सबुर्ग धर्मप्रांत के अनेक तीर्थयात्रियों का मैं हार्दिक अभिवादन करता हूँ। संत अन्ना साफेर अपनी दुःख की वर्कशाप में दिखाती हैं कि ईश्वर के ह्दय को देखो। इस अवसर पर वे सीखने में समर्थ थीं कि ईश्वर के प्रेम की सांत्वना सब कुछ बदल कर रख सकती है तथा यह और अधिक महान बन जाता है यदि कोई इसे दूसरे को देता है। नये संत अपने उदाहरण द्वारा हमारे विश्वास को सुदृढ़ करें तथा अपनी मध्यस्थता द्वारा हमें सुसमाचार के संदेशवाहक और साक्षी बनने के लिए सहायता करें।


संत पापा ने स्पानी भाषी तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा- मैं सब स्पानी भाषी तीर्थयात्रियों और स्पेन से आये आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, पुरोहितों और विश्वासियों का अभिवादन करता हूँ जो मदर कारमेन सालेस ए बारांगुवेरास की संत घोषणा समारोह में भाग लेने के लिए यहाँ उपस्थित हैं। स्वर्ग से वे प्रत्येक जन को प्रोत्साहन देती हैं विशेष रूप से अपनी पुत्रियों, मिशनरी सिस्र्टस ओफ इम्माकुलेट कंसेप्शन धर्मसमाज की धर्मबहनों को ताकि वे निष्कलंक कुँवारी माता मरिया के उदाहरण पर चलते हुए ईशवचन को स्वीकार कर अपने दिल में उस पर निष्ठापूर्वक मनन चिंतन करें एवं सेवा भाव, भरोसा और दीनता का अभ्यास करें। वे नये संत की मध्यस्थता द्वारा सहायता पाकर येसु ख्रीस्त के सुसमाचार का व्यापक रूप से, विशेष रूप से युवाओं के मध्य साहसपूर्वक साक्ष्य दें।


संत पापा ने पोलिश भाषा में कहा कि वे सब पोलिश भाषियों का अभिवादन करते हैं। नये संत आज हमें मिशनरी सप्ताह का परिचय कराते हैं। विशेष रूप से हम उनकी आध्यात्मिक और भौतिक रूप से समर्थन और सहायता करें जो विभिन्न महाद्वीपों में ख्रीस्त की उदघोषणा करते हैं। उन सबको धन्यवाद जो पोंटिफिकल मिशन सोसायटीज के द्वारा विश्व भर में मिशन काम के लिए सहायता देते हैं। विश्वास वर्ष, पोलैंड में पुरोहितों और लोकधर्मी विश्वासियों में मिशनरी उत्साह का पुनःसंचार करे। ईश्वर आपको आशीष दें।


अंत में संत पापा ने इताली भाषा में कहा- जोवान्नी बातिस्ता पियामारता की संत घोषणा समारोह में शामिल होने के लिए आये इताली प्रतिनिधिमंडल और सब तीर्थयात्रियों विशेष रूप से इस संत द्वारा स्थापित धर्मसमाज के सदस्यों का मैं अभिवादन करता हूँ। हम भी उन्हीं के समान गहन प्रार्थना को उदारतापूर्वक दूसरों की सेवा करने के साथ हमेशा जोड़ सकें।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ख्रीस्तयाग समारोह के अंत में देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ किया और सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।







All the contents on this site are copyrighted ©.