2012-10-20 13:54:24

‘कैरियर एडुकेशन सेल’ का उद्धघाटन


पटना, 20 अक्तूबर, 2012 (कैथन्यूज़) पटना के संत जेवियर्स कॉलेज ने ‘कैरियर एडुकेशन सेल’ का उद्धघाटन किया गया जिसमें विद्यार्थी कैरियर संबंधी कोर्स प्राप्त करेंगे।
संत माइकेल हाई स्कूल के प्रधानाध्यपक फादर पातेर आरोक्यास्वामी ने इस सेल का उद्धाटन करते हुए बतलाया कि यह कोर्स पटना में अवस्थित कैरियर गाईडन्स संस्था के सहयोग से चलाया जायेगा।
कोर्स के पहले ही सत्र में 60 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फादर आरोक्यास्वामी ने कहा कि जेस्विट शिक्षा की विशेषता उत्कृष्टता।
उन्होंने कहा कि जेस्विट शिक्षा विद्यार्थियों को ने केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम बनाता है पर उनके जीवन को सार्थक बनाने में सहायक होता है।
विदित हो कि जेस्विट पटना में कई उत्तम संस्थान का संचालन करते है जिनमें संत जेवियर्स कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और जेवियर्स इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल रिसर्च शामिल हैं।
कैरियर गाईडन्स पाठ्यक्रम के बारे में बोलते हुए प्रधानाध्यापक और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा, "हमने कैरियर सेल का दीप जलाया है ताकि प्रत्येक विद्यार्थी एक दीप बने और दूसरों को प्रकाश दे।"
संस्थान के फादर रेक्टर फादर जोसेफ थडावनल ने कहा, "एक्स-सेल नामक यह विभाव विद्यार्थियों की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा और वे दुनिया में एक सकारात्मक छाप छोड़ पायेंगे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.