2012-10-20 13:50:31

संत पापा ने शोक व्यक्त किये. प्रवक्ता ने निंदा की


वाटिकन सिटी, 20 अक्तूबर, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने लेबनान की राजधानी बेरुत में हुए बम विस्फोट की कड़ी निन्दा की है। कार बम विस्फोट में 8 लोगों की मृत्यु हो गयी है और कई घायल हुए हैं।
संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें लेबनान कार बम विस्फोट से मरे लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की है।
वाटिकन सेक्रटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने तार संदेश प्रेषित करते हुए बतलाया कि संत पापा बेरुत की हिंसा में मरे लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते है ।
उनकी प्रार्थना है कि ईश्वर मृतकों पर अपनी असीम दया प्रदर्शित करे और मृतकों के प्रियजनों को दिलासा दे।
फादर लोमबारदी ने कहा कि बेरुत में हुए बम हमले की कड़ी भर्त्षणा की जानी चाहिये क्योंकि ऐसे कुकृत्य लेबनान में शांति और सहअस्तित्व के लिये किये जा रहे प्रयासों विरुद्ध है।

उन्होंने कहा कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने बार-बार इस बात को बताया है कि लेबनान का दायित्व, न केवल अपने देशवासियों के लिये पर पूरे क्षेत्र के निवासियों के लिये शांति और आशा का संदेश बनना है

फादर लोमबारदी ने कहा कि हम बम हमले में मारे गये लोगों के शोक और उनके परिवारों वालों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं और आशा करते हैं कि ऐसी हिंसक घटनायें, हिंसा को बढ़ावा न दें।
लेबनान की सरकारी मीडिया के मुताबिक राजधानी बेरूत में हुए एक कार बम धमाके में खुफिया तंत्र के एक अधिकारी समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।
मारे गए अधिकारी, विसम अल-हसन उस जांच के प्रमुख थे जिसने वर्ष 2005 में हुई पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की हत्या में सीरिया की भूमिका साबित की थी।
अगस्त में सीरिया समर्थक राजनेता और पूर्व सूचना मंत्री मिशेल समाहा की गिरफ्तारी के लिए भी हसन को ही ज़िम्मेदार माना जाता है। धमाका विपक्षी नेता साद हरीरी के गठबंधन के मुख्यालय के नज़दीक एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ।
विदित हो कि शुक्रवार को लेबानन की राजधानी बेरुत में बम हमले सन् 2008 के बाद सबसे बड़ा हमला है। अब तक किसी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।










All the contents on this site are copyrighted ©.