2012-10-20 13:56:25

विश्वास को नवीकृत करने का संकल्प


काठमाँडू, 20 अक्तूबर, 2012 (एशियान्यूज़) नेपाल की राजधाना काठमाँडू में हज़ारों लोगों ने विश्वास वर्ष के अवसर पर होने वाले समारोह में हिस्सा लिया और अपने विश्वास को नवीकृत करने का संकल्प दुहराया।

11 अक्तूबर को काठमाँड के असम्पशन चर्च में आयोजित यूखरिस्तीय समारोह में उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए फादर रोबिन राय ने कहा कि ख्रीस्तीय अपने विश्वास का नवीनीकरण, प्रार्थना तथा काथलिक कलीसिया की शिक्षा के अनुपालन द्वारा करें।

असम्पशन चर्च के फादर रोबिन ने कहा कि नेपाल धार्मिक रूप से एक महत्वपूर्ण चरण से गुज़र रहा है और यहाँ के उतार-चढ़ाव के बावजूद नेपालियों की धार्मिक भावना में कोई कमी नहीं आयी है।

उन्होंने ‘एशियान्यूज़’ को जानकारी दी कि विश्वास वर्ष के समारोह में कई अख्रीस्तीय नेपालियों ने भी हिस्सा लिया और विश्वास की अनुवादित प्रार्थनाओं को उच्चरित किया।

इस अवसर पर पल्ली पुरोहित ने विश्वास का अर्थ और विश्वास वर्ष के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

फादर रोबिन ने बतलाया कि हाल के वर्षों में हिन्दु धर्म के निचली जाति के कई लोगों ने ख्रीस्तीय धर्म के प्रति अपना रुचि दिखलायी है। इसलिये उन्होंने ख्रीस्तीयों से इस बात का आह्वान किया कि वे विश्वास वर्ष में अपने विश्वास को सुदृढ़ करें और अपने जीवन से ख्रीस्त में अपने विश्वास का साक्ष्य दें।

उन्होंने बताया कि सन् 2006 ईस्वी में राजतंत्र के पतन के बाद नेपाली ख्रीस्तीयों को धर्म और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का लाभ हुआ है।








All the contents on this site are copyrighted ©.