2012-10-19 16:46:16

भारतीय ईशशास्त्रीय एसोसियेशन की 35 वीं वार्षिक बैठक पंजाब के जालंधर में


नई दिल्ली 19 अक्तूबर 2012 (ऊकान) भारतीय ईशशास्त्रीय एसोसियेशन की 35 वीं वार्षिक बैठक पंजाब के जालंधर स्थित होली ट्रीनीटी सेमिनरी में 19 अक्तूबर से शुरू हो गयी है। इस एसोसियेशन के अध्यक्ष फादर अंथोनी कालियाथ ने ऊकान समाचार सेवा से कहा कि आईटीए की पाँच दिवसीय वार्षिक बैठक में पूरे देश से लगभग 100 ईशशास्त्री शामिल हो रहे हैं। बैठक का शीर्षक है- “Corruption in Public Life.: A Theological Response.”

फादर कालियाथ ने कहा कि इस विषय पर बैठक में भाग ले रहे प्रतिभागी बिबलिकल, सांस्कृतिक और ईशशास्त्रीय दृष्टिकोण से अपने पेपर प्रस्तुत करेंगे। वे इसके साथ ही समूह चर्चाओं और कार्यशालाओं में भाग लेंगे। आईटीए की स्थापना सन 1976 में हैदराबाद में की गयी थी। यह ऐसा मंच है जिसमें काथलिक कलीसिया के 150 से भी अधिक ईशशास्त्री सदस्य हैं। इसके सदस्य प्रतिवर्ष मिलते हैं ताकि कलीसिया, धर्म, संस्कृति और समाज से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकें।







All the contents on this site are copyrighted ©.