2012-10-19 16:31:03

धर्माध्यक्ष फेरनान्डो का कहना कलीसिया को प्रशिक्षित लोकधर्मियों की जरूरत


वाटिकन सिटी 19 अक्तूबर 2012 (वीआर वर्ल्ड) श्रीलंका में बादुल्ला के धर्माध्यक्ष जुलियन फेरनान्दो ने बुधवार को वाटिकन में धर्माध्यक्षों की धर्मसभा को सम्बोधित अपने वक्तव्य में कहा कि लोकधर्मी विश्वासियों की सामान्य पुरोहिताई के संबंध में ही हमारी प्रेरितिक पुरोहिताई का अर्थ है यद्यपि वे तत्वतः भिन्न हैं। उन्होंने कहा कि अपने मिशन में लोकधर्मियों को शामिल करने के लिए कलीसिया के पास शिक्षा और संरचनाओं की कमी नहीं है लेकिन बहुधा ऐसा प्रतीत होता है कि प्रेम और विश्वास सहित सुसमाचार प्रचार में लोकधर्मियों की उचित भूमिका, विश्वासियों पर भरोसा करने की जरूरत और आकस्मिकता को पुरोहित या मेषपाल नहीं पहचानते हैं।
धर्माध्यक्ष जुलियन ने मेषपालीय दिशानिर्देश " गाउदियुम एट स्पेस " के कथनों को उद्धृत करते हुए कहा कि हमारे युग के नर और नारी, विशेष रूप से निर्धनों और पीडितों की खुशी और आशा, पीड़ा और दुःख, ख्रीस्त के अनुयायी और मेषपाल के रूप में हमारी अपनी बने ताकि नवीन सुसमाचार प्रचार हो। उन्होंने कहा कि कलीसिया को आज प्रशिक्षित और जानकारी से पूर्ण लोकधर्मियों की जरूरत है जो कलीसिया की संरचनाओं को नवीकृत एवं पवित्र करें। उन्होंने कहा कि इसलिए लोकधर्मियों के शिक्षण और प्रशिक्षण को हमारी प्राथमिकता सूची में पहले स्थानों पर रखा जाये।
धर्माध्यक्ष फेरनान्डो ने कहा कि वास्तविकता से इंकार करना, आत्म सुरक्षा या भौगोलिक कारणों को पाना कलीसिया के मिशन को आगे बढानें के लिए मदद नहीं करते हैं। हमें प्रभु ख्रीस्त पर भरोसा करने की जरूरत है तथा स्वयं को पुनः उन्हें समर्पित करें, लोकधर्मी विश्वासियों के साथ हमारे प्रभु के उत्साहदायी वचनों का स्मरण करें जिन्होंने बारम्बार कहा डरो मत और अपने शिष्यों से कहा कि वे अपनी जाल को गहरे पानी में डालें।








All the contents on this site are copyrighted ©.