2012-10-17 11:43:37

वाटिकन सिटीः विश्व खाद्य सुरक्षा मानव प्राणी पर केन्द्रित रहे लाभ पर नहीं, बेनेडिक्ट 16 वें


वाटिकन सिटी, 17 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में, रोम स्थित खाद्य एवं कृषि संगठन एफ.ए.ओ. के महानिदेशक, होसे ग्रात्सियानो दासिल्वा, को प्रेषित एक सन्देश में सन्त पापा बोनेडिक्ट 16 वें ने लिखा है कि विश्व खाद्य सुरक्षा को मानव प्राणी पर केन्द्रित होना चाहिये, केवल लाभ पर नहीं।
प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर के दिन विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है।
सन्देश में सन्त पापा ने लिखा कि कृषि क्षेत्र के लिये कलीसिया सहकारी पहलों को प्रोत्साहन देती रही है इसलिये कि सहकारी गतिविधियाँ श्रम के मानवीय पक्ष पर ध्यान देती हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी गतिविधियाँ "केवल आर्थिक लाभ तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि उन सब लोगों एवं समुदायों के मानवीय, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास में योगदान देती हैं जो कृषि उत्पादन एवं उद्योग से जुड़े रहते हैं।"
विश्व खाद्य दिवस के विषय पर चिन्तन करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें लिखते हैं कि "यहाँ केवल एक अलग प्रकार के आर्थिक एवं सामाजिक संगठन रूप में सहकारी संस्थाओं को समर्थन देने का प्रश्न नहीं है, अपितु अन्तरराष्ट्रीय पहलों के अस्त्र रूप में उनपर विचार किये जाने का। वस्तुतः अनेक राष्ट्रों के अनुभव दर्शाते हैं कि सहकारी संस्थाएँ कृषि उत्पादन को बढ़ाने के साथ साथ कृषकों एवं ग्रामीण लोगों को नीति निर्धारण एवं निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं। साथ ही ये अखण्ड विकास के साधन हैं जिनका आधार एवं लक्ष्य दोनों मानव केन्द्रित है।"
वर्तमान आर्थिक संकट के सन्दर्भ में सन्त पापा ने कहा, "आज के कठिन दौर में वैश्वीकरण को यथार्थ मानवीय अर्थ प्रदान करने के लिये उन नयी आर्थिक संरचनाओं की ज़रूरत है जो मानव प्राणी की सेवा पर केन्द्रित हो केवल लाभ पर नहीं ताकि उदारता एवं एकात्मता जैसी मानवीय भावनाओं को प्रश्रय मिले तथा लोग संसाधनों को एक दूसरे में बाँटने के लिये प्रेरित होवें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.