2012-10-17 11:45:44

वाटिकन सिटीः कार्डिनल बेरतोने ने की सिरिया में प्रतिनिधिमण्डल भेजने की घोषणा


वाटिकन सिटी, 17 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन में, 7 से 28 अक्टूबर तक जारी, विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में मंगलवार सन्ध्या वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने युद्धग्रस्त सिरिया में एक प्रतिनिधिमण्डल के भेजने की घोषणा की।
कार्डिनल महोदय ने कहा कि सिरिया में युद्ध से पीड़ित लोगों के प्रति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तथा सम्पूर्ण कलीसिया की सहानुभूति के प्रदर्शन हेतु वाटिकन का एक प्रतिनिधिमण्डल सिरिया की राजधानी दमिश्क प्रेषित किया जायेगा।
धर्मसभा आचार्यों के साथ मिलकर उन्होंने प्रार्थना की कि सिरिया की त्रासदी समाप्त करने के लिये शीघ्र ही एक राजनैतिक समाधान ढूँढ़ा जा सके ताकि वहाँ के पीड़ित एवं प्रताड़ित विस्थापितों को सुरक्षा प्राप्त हो सके तथा सदबुद्धि, सूझबूझ एवं दया का भाव सर्वत्र बना रहे।
कार्डिनल महोदय ने कहा, सिरिया में भेजा जानेवाला प्रतिनिधिमण्डल "सम्पूर्ण जनता के प्रति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें एवं विश्व धर्मसभा के आचार्यों की भ्रातृत्वपूर्ण एकात्मता तथा हमारे आध्यात्मिक सामीप्य को व्यक्त करता है।"
उन्होंने कहा, "हम उन सब व्यक्तियों को समर्थन देते हैं जो मानवाधिकारों एवं मानवतादी मानदण्डों के तहत सिरिया के लिये एक राजनैतिक समझौते की खोज में लगे हैं।"
वाटिकन ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि सिरिया के स्थानीय अधिकारियों एवं परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूत से सम्पर्क के बाद आगामी सप्ताह वाटिकन का प्रतिनिधिमण्डल दमिश्क के लिये रवाना होगा।







All the contents on this site are copyrighted ©.