2012-10-16 11:44:47

कराचीः क्रुद्ध मुसलमानों ने किया चर्च पर हमला


कराची, 16 अक्टूबर सन् 2012 (ऊका समाचार): कराची में सेन्ट फ्राँसिस काथलिक गिरजाघर पर, शुक्रवार सन्ध्या लगभग 100 उग्रवादी एवं चरमपंथी मुसलमानों के हमले के बाद कराची के ख्रीस्तीयों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार से सुरक्षा की मांग की।
चरमपंथी मुसलमानों ने "लॉन्ग लिव द तालेबान" के नारे लगाते हुए गिरजाघर पर पत्थर फेंके जिससे उसकी खिड़कियाँ टूट गई तथा मरियम गुफा को क्षति पहुंची। साथ ही गिरजाघर के प्राँगण में खड़े वाहनों को भी नुकसान हुआ।
महाधर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स के नेतृत्व में ख्रीस्तीयों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें लगभग 70 पुरोहितों एवं कई राजनीतिज्ञों ने भी भाग लिया।
मुसलमानों ने आक्रमण क्यों किया इस बात को लेकर पुलिस तथा कलीसियाई नोताओं में मतभेद हैं। पुलिस का कहना है कि कुछेक ख्रीस्तीयों के साथ वाद विवाद करते करते बात इतनी बढ़ गई कि मुसलमानों ने गिरजाघर पर हमला कर दिया।
दूसरी ओर, महाधर्माध्यक्ष कूट्स तथा पुरोहितों का कहना है कि बेवजह ख्रीस्तीय गिरजाघर पर हमला किया गया। उनका कहना कि यह आक्रमण भी इस्लाम विरोधी फिल्म के कारण किया गया। उन्होंने बताया कि जबसे इन्टरनेट पर "इनोसेन्स ऑफ मुसलिम्स" फिल्म दिखाई गई है तब से सेन्ट फ्राँसिस गिरजाघर पर तीन बार हमले हो चुके हैं।
महाधर्माध्यक्ष कूट्स ने कहा, "जब तक सरकार देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा का आश्वासन नहीं देगी तब तक ख्रीस्तीय समुदाय विरोध प्रदर्शन करता रहेगा।







All the contents on this site are copyrighted ©.