2012-10-11 17:39:52

पहली बार अरबी में संत पापा का सम्बोधन


वाटिकन सिटी 11 अक्तूबर 2012 (सीएनए) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर दी जानेवाली धर्मशिक्षा में प्रयुक्त की जानेवाली भाषाओं में अरबी भाषा को भी शामिल कर लिया है। उन्होंने 10 अक्तूबर को सम्पन्न बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर पहली बार अरबी भाषा में कहा कि अरबी भाषा बोलनेवाले सब लोगों के लिए वे प्रार्थना करते हैं, ईश्वर सबको सलामत रखें। संत पापा ने अपनी धर्मशिक्षा में द्वितीय वाटिकन महासभा के बारे में कहा कि कलीसिया के इतिहास में यह कृपा का क्षण था। एक पुरोहित ने संत पापा की धर्मशिक्षा का सारांश पहली बार अरबी भाषा में पढ़ा।
वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा 9 अक्तूबर को जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि हाल में सम्पन्न लेबनान की प्रेरितिक यात्रा को देखते हुए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें मध्य पूर्व के ईसाईयों के प्रति अपनी चिंता और सतत समर्थन को व्यक्त करने तथा सब लोगों को क्षेत्र में शांति के लिए काम करने और प्रार्थना करने के दायित्व का स्मरण कराना चाहते हैं।
संत पापा के संदेश को अरबी भाषा में व्यक्त किये जाने के समाचार का स्वागत करते हुए लेबनानी पत्रकार और अनुवादक टोनी असफ ने कहा कि हम वास्तव में बहुत खुश हैं कि अंततः संत पापा के शब्द होली सी के द्वारा सीधे रूप से अरबी भाषा में जारी किये जायेंगे। संत पापा द्वारा अर्पित विवेक के खजाने को अरब जगत के लिए उपलब्ध कराने की जरूरत है। उन्होंने ईसाईयों और मुसलमानों के लिए अरबी भाषा में संदेश सुनाये जाने के निर्णय की सराहना की जिसके द्वारा संत पापा क्या कहते हैं इसे लोग अपनी भाषा में सुन सकेंगे तथा संत पापा और रोम के चर्च के साथ सीधे जुड़ सकेंगे।
टोनी असफ ने कहा कि इस्लाम एवं काथलिक धर्म के मध्य संबंध की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम है। औसत मुसलमान भी संत पापा के साथ जुड़ सकेगा कि वे क्या कह रहे हैं। लोग जिन्हें संदेह है कि कुछेक मीडिया द्वारा संत पापा के संदेशों और शब्दों को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करने के द्वारा लोगों को भ्रमित किया जाता है अब वे अपनी ही भाषा में संत पापा के संदशों और सत्य को सीधे सुन सकेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.