2012-10-04 17:44:48

शांति और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए मुसलमानों और ईसाईयों की रैली


फैसलाबाद 4 अक्तूबर 2012 (एशिया न्यूज) पाकिस्तान के फैसलाबाद में ईसाईयों और मुसलमानों ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को अंत करने, मानवाधिकारों का सम्मान करने तथा पत्रकारों, महिलाओं और निर्दोष श्रमिकों के खिलाफ निजी हमलों को समाप्त करने के समर्थन में 2 अक्तूबर को शांति रैली का आयोजन किया। " शांतिमय सहअस्तित्व के लिए अहिंसा " शीर्षक के तहत यह पहल पाकिस्तान के पँजाब प्रांत में फैसलाबाद के नागर समाज की है। रैली का समर्थन ईसाई नेता सुनील मल्लिक के नेतृत्व में पीस एंड ह्यूमन डेवलोपमेंट ने तथा नसीम एंथोनी के नेतृत्व में एसोसियेशन ओफ वीमेन फोर अवेरनेस एंड मोटिवेशन ने किया।

रैली में भाग लेनेवाले ईसाईयों और मुसलमानों ने धर्म के नाम पर किये जानेवाले हर प्रकार के भेदभाव, अत्याचार और हिंसा की निन्दा की। उन्होंने इस्लाम विरोधी " द इनोसेंस ओफ मुस्लिमस " नामक फिल्म के मामले में विश्वासियों की धार्मिक आस्था के खिलाफ की जानेवाले असंवेदनशील हमलों की भी निन्दा की जिसके कारण विश्व के अनेक भागों में हिंसा और हत्या की घटनाएँ हुईं।

मुसलिम राजनीतिज्ञ आरिफ अयाज ने देश में सौहार्द के सच्चे माहौल बनाने के लिए सरकार से जातीय, धार्मिक, भाषायी और सांस्कृतिक विविधता का सम्मान और प्रसार करने की अपील की।

मुसलिम यूनियन के नासरीन बुखारी ने कहा कि अहिंसा की संस्कृति बनाना संभव हो सकता है यदि हर व्यक्ति और पूरा समाज शांति और सामाजिक सौहार्द को लक्ष्य बनाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.