2012-10-03 12:23:49

वाटिकन सिटीः वाटिलीक्स प्रकरण में वाटिकन पुलिस ने प्रस्तुत किया अपना पक्ष


वाटिकन सिटी, 03 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन के पुलिस बल ने मंगलवार को वाटिलीक्स प्रकरण पर अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि उसने सन्त पापा के नौकर पाओलो गाब्रिएले के घर से बहुत से वाटिकन के दस्तावेज़ जब्त किये थे। पुलिस बल ने बताया कि इन दस्तावेज़ों में अखबारों एवं इन्टरनेट की हज़ारों फोटो कॉपियाँ थीं और साथ ही सन्त पापा के व्यक्तिगत पत्र तथा वाटिकन की गुप्त संसदों एवं गुप्तचर सेवा पर भी दस्तावेज़ शामिल थे।
वाटिकन स्थित सन्त पापा के प्रेरितिक आवास के पूर्व कर्मचारी पाओले गाब्रिएले पर, वाटिकन में चल रहे मुकद्दमें में, वाटिकन पुलिस की गवाही बुधवार को भी जारी रहेगी।
पाओले गाब्रिएले पर सन्त पापा एवं वाटिकन के दस्तावेज़ों को चुराने तथा उन्हें इताली पत्रकार जियान लूईजी नुत्सी के सिपुर्द करने का आरोप है। मई माह से गाब्रिएले वाटिकन पुलिस की हिरासत में है। यदि आरोप प्रमाणित होते हैं तो गाब्रिएले को चार साल की क़ैद हो सकती है।
इस बीच, मंगलवार को पाओलो गाब्रिएले ने वाटिकन पुलिस पर उसके विरुद्ध दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और कहा कि उसे कई दिनों तक एक छोटे से कमरे में रखा गया था जहाँ वह अपने हाथ भी फैला नहीं सकता था। उसका यह भी आरोप है कि उसके कक्ष में 24 घण्टे बत्ती जलती रही जिससे वह आराम नहीं कर सका।
गाब्रिएले तथा उसके वकील के आरोप के प्रत्युत्तर में वाटिकन पुलिस ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर सभी आरोपों का खण्डन किया और कहा कि बत्तियाँ, आरोपी को सुरक्षा प्रदान करने के लिये, जलती रही थीं ताकि वह आत्महत्या आदि के प्रलोभन में न पड़े। सोने के लिये उसे एक नकाब भी दिया गया था। यह भी कहा गया कि 20 दिन पुराने कक्ष में क़ैद रहने के बाद गाब्रिएले को एक नये कक्ष में स्थानान्तरित कर दिया गया था।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि जिस कक्ष में गाब्रिएले को रखा गया था वह अन्तरराष्ट्रीय मानदण्डों पर खरा उतरता है।
वाटिकन पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि यदि पुलिस बल पर ग़लत आरोप लगाया गया तो आरोपी के वकील पर मुकद्दमा दायर किया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.