2012-10-03 12:21:30

वाटिकन सिटीः द्वितीय वाटिकन महासभा के अभिलेखों पर अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन


वाटिकन सिटी, 03 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): काथलिक कलीसिया के इतिहास की महत्वपूर्ण घटना, 50 वर्ष पूर्व सम्पन्न द्वितीय वाटिकन महासभा पर, वाटिकन में, इस समय एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन जारी है।
ऐतिहासिक विज्ञानों सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में, बुधवार को, द्वितीय वाटिकन महासभा के अभिलेखों और दस्तावेज़ों पर दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन आरम्भ हुआ जिसमें रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय के अध्ययन एवं अनुसन्धान केन्द्र के विद्धानों ने भी सहयोग किया है।
सम्मेलन में द्वितीय वाटिकन महासभा के आचार्यों द्वारा किये व्याख्यानों एवं उनके द्वारा लिखे प्रबन्धों और पत्रों पर विशद विचार विमर्श किया जा रहा है ताकि विश्व के प्रत्येक महाद्वीप में विद्यमान काथलिक कलीसिया की भूमिका को समझा जा सके।
मंगलवार को, ऐतिहासिक विज्ञानों सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष फादर बर्नार्ड आरदुरा ने उक्त सम्मेलन को पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि द्वितीय वाटिकन महासभा के सभी दस्तावेज़ तथा उनपर किये गये शोधों को शीघ्र ही इनटरनेट पर निःशुल्क उपलभ्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि द्वितीय वाटिकन महासभा से पूर्व और उसके बाद काथलिक कलीसिया में सम्पादित कार्यों एवं मिशन को समझने में इससे सहायता मिल सकेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.