2012-10-03 12:25:30

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने मनीपुर हत्याकाण्ड के जाँचपड़ताल का दिया आदेश


नई दिल्ली, 03 अक्टूबर सन् 2012 (ऊका समाचार) भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को उस दावे की जाँच का आदेश दिया जिसमें आरोप है कि मनीपुर राज्य के पुलिस बल ने सन् 1978 से लेकर अब तक, महिलाओं और बच्चों सहित, डेढ़ हज़ार लोगों की हत्याएं की हैं।
मनीपुर के मानवाधिकार सम्बन्धी संगठनों के वकीलों ने 410 पृष्ठों वाली एक याचिका सर्वोच्च न्यायालय में दायर की थी इसी पर कार्यवाही करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जाँच पड़ताल का आदेश दिया है।
याचिकाकर्त्ताओं के वकील कॉलिन गोनज़ालेस ने ऊका समाचार से कहा, "यह एक ऐसी भयावह स्थिति है जिससे सम्पूर्ण देश के अन्तःकरण को झटका लगना चाहिये।"
म्यानमार से लगे उत्तरी पूर्वी भारत के प्रान्तों में दशकों से चल रही हिंसा को समाप्त करने के प्रयास के तहत उक्त याचिका भारत के सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की गई थी।
याचिका में यह भी कहा गया है कि पुलिस बल ने निर्दोष नागरिकों को नाना प्रकार उत्पीड़ित किया था तथा हत्या से पूर्व उन्हें कड़ी यातनाएँ प्रदान की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.