2012-10-02 11:56:18

वाटिकन सिटीः सम्प्रेषण माध्यम दिवस के सन्देश में सन्त पापा सोशल नेटवर्क पर करेंगे चिन्तन


वाटिकन सिटी, 02 अक्टूबर सन् 2012 (सेदोक): विश्व सम्प्रेषण दिवस के उपलक्ष्य में प्रकाशित किये जानेवाले अपने वार्षिक सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सोशल नेटवर्क पर विशेष विचार करेंगे।
शनिवार को, सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि, "आज सुसमाचर उदघोषणा के समक्ष प्रस्तुत सर्वाधिक महत्वपूर्ण चुनौतियों में से एक है उभरता हुआ डिजिटल वातावरण।"
समिति के अनुसार आगामी विश्व सम्प्रेषण माध्यम दिवस हेतु अपने वार्षिक सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सुसमाचार उदघोषणा के लिये, नये स्थलों के रूप में, फेसबुक, ट्वीटर तथा अन्य सोशल नेटवर्क पर विचार करेंगे।
47 वें विश्व सम्प्रेषण दिवस का शीर्षक होगाः "सोशल नेटवर्कः सत्य और विश्वास के प्रवेशद्वार; सुसमाचार उदघोषणा के नये स्थल।"
विश्व सम्प्रेषण माध्यम दिवस पेन्तेकोस्त रविवार से पूर्व मनाया जाता है। सन् 2013 में यह 12 मई को मनाया जा रहा है। पारम्परिक रूप से इस दिवस के लिये सन्त पापा का सन्देश 24 जनवरी को सन्त फ्राँसिस दे सेल्स के पर्व दिवस पर प्रकाशित किया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.