2012-10-02 12:05:42

ढाकाः बंगलादेश, 25 हज़ार मुसलमानों ने 22 बौद्ध मन्दिरों को लगाई आग


ढाका, 02 अक्टूबर सन् 2012 (एशियान्यूज़): बंगलादेश में लगभग 25 हज़ार मुसलमानों ने 22 बौद्ध मन्दिरों एवं अनेक घरों को आग के हवाले कर दिया है।
29 सितम्बर को, फेसबुक पर इस्लाम धर्म का अपमान करनेवाली एक तस्वीर के प्रकाशित होने के बाद बौद्ध धर्मानुयायियों के विरुद्ध हिंसा भड़क उठी। विरोध प्रदर्शन करनेवलों के अनुसार क्षेत्र के बौद्ध धर्मानुयायियों ने उक्त तस्वीर फेसबुक पर डाली थी।
हिंसा से रामू, उखिया, पटिया एवं तेकनाफ़ ज़िले और साथ ही चिट्टागोंग डिविज़न के गाँव प्रभावित हुए हैं। रामू ज़िले में 15 बौद्ध मन्दिरों को आग के हवाले कर दिया गया तथा लगभग 100 मकान ध्वस्त कर दिये गये। विभिन्न ज़िलों में आग हवाले किये गये बौद्ध मन्दिरों की संख्या 22 तक पहुँच गई है।
नष्ट हुए बौद्ध मन्दिरों में 250 वर्ष पुराना शीमा बिहार मन्दिर भी शामिल है। दो हिन्दु मन्दिरों को नष्ट करने की भी ख़बरे मिली हैं।
अब तक पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था को भंग करने के आरोप में 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.