2012-10-01 13:44:06

पौलो गाब्रिएले पर दायर मुकदमे पर बहस शुरु


वाटिकन सिटी, 1 अक्तूबर, 2012 (वीआर, अँग्रेज़ी) संत पापा के पूर्व सेवक पौलो गाब्रियेले और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्यकर्ता कलाउदियो शियारपेलेत्ती का विरुद्ध दायर मुकदमें पर सुनवाई शनिवार 29 सितंबर को आरंभ कर दी गयी।

वाटिकन कोर्ट ने इस बात को स्पष्ट किया कि दोनों अभियुक्तों पर अलग-अलग मुकदमा चलाया जायेगा। पहले पर गुप्त दस्तावेज़ों की चोरी और दूसरे पर अपराध करने के लिये उकसाने और की सहायता किये जाने पर।

विदित हो कि इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने वाटिकन से संत पापा के निजी दस्तावेजों की चोरी की थी और इतालवी प्रेस को बेच दिये थे जिसका प्रकाशन मार्च महीने में हुआ था।

पहले दिन के मुकदमें में तीन जजों ने कौंसिल चैंबर के सदस्यों से पूछ-ताछ की जो एक घंटे तक चली। इसमें जिस मुद्दे पर चर्चा हुई वह थी - बचाव पक्ष की अपील।

मालूम हो कि प्रथम दिन के कोर्ट की कार्यवाही में 46 वर्षीय गाब्रियेले उपस्थित था जब की सारपेलेत्ती का प्रतिनिधित्व उसके वकील ने की।

संत पापा के व्यक्तिगत सचिव मोन्सिन्योर जोर्ज गांस्वेन भी आज कार्यवाही में उपस्थित नहीं थे। सभा की रिपोर्टिंग के लिये आठ पत्रकार मौजूद थे।

सभा की क्रायवाही वाटिकन के एक छोटे कोर्टरूम में सम्पन्न किया गया जहाँ वाटिकन ट्राईब्युनल के अध्यक्ष ज्यूसेप्पे दल्ला तोर्रे ने अभियुक्तों पर लगाये गये आरोपों को पढ़कर सुनाया और अभियुक्तों के वकीलों ने बचाव के तर्कों को प्रस्तुत किया।

मंगलवार को फिर वाटिकन कोर्ट की जारी होगी। मालूम हो कि यदि गाब्रियेले के अपराध की पुष्टि हो जाने पर उसे चार साल तक के जेल की सजा हो सकती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.