2012-10-01 13:42:11

इस्राएल के राजदूत ने संत पापा को विश्वासपत्र सौंपा


रोम, 1 अक्तूबर, 2012 (ज़ेनित) वाटिकन के लिये इस्राएल के राजदूत जाएन एवरोनी शुक्रवार 28 सितंबर को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात कर उन्हें अपना प्रत्यय या विश्वासपत्र सौंपा।

मालुम हो कि एवरोनी को जुलाई महीने में वाटिकन का राजदूत नियुक्त किया गया। वाटिकन और इस्राएल के बीच सन् 1993 ईस्वी में राजनयिक संबंध स्थापित हुए।

इवरोनी जन्म से एक ईरानी है पर उनका बचपन इस्राएल में बीता और वहीं उनकी शादी हुई। उन्होंने येरूसालेम में हिब्रु विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र और राजनीतिशास्त्र स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय संबंध और व्यापार प्रशासन में अपनी विशेष पढ़ाई भी हिब्र युनिवर्सिटी से ही प्राप्त की।

एवरोनी ने सन् 1970 के दशक से ही विभिन्न देशों में अपनी सेवायें प्रदान कीं हैं। अमेरिका के हौस्टन में कौंसल, विदेश मंत्रालय के अन्तरराष्ट्रीय संगठन विभाग के सह-निदेशक, न्यूयोर्क के कौंसल, अंतरराष्ट्रीय विभाग के निदेशक, राजनीतिक कार्यक्रम कार्यालय के अध्यक्ष आदि प्रमुख हैं।

उन्हें आयरलैंड के राजदूत और विदेश मंत्रालय के विशेष सलाहकार होने का विशेष अनुभव रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.