2012-09-28 16:39:26

सच्चा विवाह प्राकृतिक विधान का भाग है महाधर्माध्यक्ष मेयर्स का कहना


नेवार्क अमरीका 28 सितम्बर 2012 (सीएनएस) अमरीका में नेवार्क के महाधर्माध्यक्ष जोन जे मेयर्स ने 25 सितम्बर को जारी मेषपालीय चिंतन में कहा कि विवाह न तो कानून या राज्य द्वारा बनाया गया है लेकिन यह प्राकृतिक और राजनीति पूर्व संस्थान है। यह सही है कि सरकारें अपने कानून के द्वारा इसे मान्यता प्रदान करते, संरक्षण करते और समर्थन देते हैं क्योंकि यह जनहित के लिए है लेकिन विवाह की सच्चाई यह है कि यह प्राकृतिक विधान का भाग है।
" जब दो एक बन जाते हैं " शीर्षक से लिखा दस्तावेज एक पुरूष और एक महिला के मध्य जोड़े के रूप में विवाह की परिभाषा, अर्थ और पवित्रता के बारे में विचार विमर्श प्रस्तुत करता है। यह चिंतन काथलिक कलीसिया की शिक्षा और परम्परा के सुसंगत है और इसका लक्ष्य महाधर्मप्रांत के विश्वासियों को अपने अंतःकरण की रचना करने, अपनी बुलाहट पर निर्णय करने तथा विवाहितों को अपने व्रत को पूरा करने के लिए सहायता करना है।
महाधर्माध्यक्ष मेयर्स ने कहा कि अनेक युवा हैं जिन्होंने अपने ईदगिर्द के परिचित संबंधों में स्थायित्व और निष्ठावान होने का कम अनुभव किया है। यह हालात विवाह के सत्य की सराहना करने के पथ में बाधा उत्पन्न करती तथा उनके लिए कठिन बना देती है कि वे गंभीर और स्थायी समर्पण करें जो दूसरों के कल्याण और जनहित में स्वार्थ से ऊपर उठ कर हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.