2012-09-26 12:37:23

वाटिकन सिटीः अन्य धर्मों के साथ सम्वाद से "विश्वास वर्ष" होगा शुरु


वाटिकन सिटी, 26 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): इटली के असीसी नगर में अन्य धर्मों के साथ सम्वाद से काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित "विश्वास वर्ष" का शुभारम्भ किया जायेगा।
वाटिकन प्रेस में मंगलवार, 25 सितम्बर को, संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा एक प्रेस सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें यह घोषणा की गई कि 5 एवं 6 अक्टूबर को सन्त फ्राँसिस की मातृभूमि असीसी में, "अज्ञेय ईश्वर" शीर्षक से आयोजित, अन्तरधार्मिक सम्मेलन से "विश्वास वर्ष" का शुभारम्भ किया जायेगा।
सम्मेलन का उदघाटन इटली के राष्ट्रपति जोर्जो नापोलीतानों करेंगे जिसमें 40 से अधिक वक्ता व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम सूची के अनुसार असीसी नगर के विभिन्न स्थलों पर 5 एवं 6 अक्टूबर को नौ बैठकें आयोजित की गई हैं। इन बैठकों में रोज़गार, श्रम, व्यापार एवं सामाजिक ज़िम्मेदारी जैसे, दैनिक जीवन को प्रभावित करनेवाले, विषयों पर व्याख्यान होंगे किन्तु साथ ही मानव के मानवीय एवं आध्यात्मिक पहलुओं का स्पर्श करनेवाले विषयों पर भी चिन्तन किया जायेगा। इनमें ध्यान और मनन चिन्तन, शान्ति के लिये अन्तर सांस्कृतिक एवं अन्तरधार्मिक सम्वाद, विश्वास एवं शून्यवाद के बीच युवा लोग, धरती की पुकार तथा कला एवं विश्वास जैसे गूढ़ विषयों पर भी चर्चा की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.