2012-09-24 12:36:16

लेबानन यात्रा से मेल-मिलाप और शांति प्रयासों को प्रोत्साहन


वाटिकन सिटी, 24 सितंबर, 2012 (वी.आर, अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा है कि संत पापा की लेबानन यात्रा एक ऐसी साहसिक यात्रा थी जिसमें उन्होंने एक निहत्थे नबी रूप में संघर्षों और विरोधों से घिरे क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को बेहिचक शांति का संदेश दिया तथा लोगों को एक अद्वितीय शक्ति प्रदान की।

फादर लोमबारदी ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न चैनल के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेस’ संत पापा द्वारा किये गये लेबानन प्रेरितिक यात्रा के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि संत पापा द्वारा दिये गये संदेशों को लोगों ने एक साथ पूरी सराहना के साथ स्वीकार किया और सबों ने इसे एक समान समझने की एकता दिखलायी।

मीडियाकर्मियों ने भी इस दिशा में अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभायी।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा जब पूरी दुनिया हथियारों की शक्ति पर विश्वास करते और घृणा के बीज बोते ऐसे समय में वार्ता और सम्मान, मेल-मिलाप का आमंत्रण और विभिन्न धर्मावलंबियों के युवाओं को शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण का प्रोत्साहन देना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य था।

इस महत्वपूर्ण कार्य को संत पापा ने पूरे आत्मविश्वास और पूरी विश्वसनीयता के साथ पूरा किया।

उन्होंने कहा कि लेबानन यात्रा का वह पल बहुत ही अहम था जब लेबानन के मुस्लिम नेताओं ने संत पापा का अभिनन्दन किया और संत पापा के उस संदेश को ग़ौर से सुना जिसमें उन्होंने ईसाई-इस्लाम एकता और शांति पर बल दिया।

संत पापा ने इस बात पर भी बल दिया कि दूसरे धर्मों के प्रति सच्चे सम्मान की भावना रखना ही शांति की नींव है।

.

.














All the contents on this site are copyrighted ©.