2012-09-22 12:41:49

12 युवा मुस्लिम चित्रकारों द्वारा संत पापा को एक पेंटिंग भेंट


वाटिकन सिटी, 22 सितंबर, 2012 (ज़ेनित) बुधवारीय आमदर्शन समारोह के बाद कोसोवो के 12 युवा मुस्लिम चित्रकारों ने संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को एक पेंटिंग भेंट की और अपने संदेश दिये।

पेंटिंग को फातोस कबाशी ने बनाया है और इसका नाम है " यूनिवर्सल फेस " अर्थात् "सार्वभौमिक चेहरा" ।

बारहों युवा मुस्लिम चित्रकारों ने संत पापा को चित्र भेंट की उसके निचले भाग में संत पापा के लिये एक छोटे संदेश के साथ लिखा था " सस्नेह, संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के लिये।"

विदित हो कि 12 कोसोवो चित्रकार रोम के दौरे में हैं और उनके चित्रों की प्रदर्शनी ‘लिबेरिया एडित्रिचे वाटिकाना’ में लगायी गयी है। इस चित्र प्रदर्शनी को कलकत्ता की धन्य मदर तेरेसा की मृत्यु की 15वीं पुण्य तिथि के अवसर पर लगाया गया है।

प्रदर्शनी के आयोजकों को भेजे अपने संदेश में कोसावो के लिये इटली के प्रथम राजदूत मिखाएल एल. जिफ्फोनी ने कहा, "धन्य मदर तेरेसा के जीवन से प्रभावित होकर कोसोवो के चित्रकारों ने जो प्रदर्शनी लगायी है उसके बारे में कुछ कहने के लिये मेरे पास कुछ ठोस, ह्रदयस्पर्शी, प्रभावपूर्ण शब्द इस प्रकार से हैं, ‘मैं ईश्वर के हाथ में बस एक पेंसिल के समान हूँ ; वे ही सोचते हैं; वे ही लिखते हैं;पेंसिल को और कुछ नहीं करना है;पेंसिल को सिर्फ़ उपयोग किया जाना है।"

उन्होंने कहा कि धन्य मदर तेरेसा का जीवन " पूर्ण और ईश्वर की सेवा में समर्पित सेवा का एक उदाहरण और आदर्श था जिसके द्वारा उन्होंने ज़रूरतमंदों की सेवा की।"

इटली के पूर्व राजदूत ने कहा कि एक चित्रकार ने धन्य मदर तेरेसा की इस शिक्षा से प्रेरित होकर जो पेंटिंग बनायी है वह बहुत ही प्रभावपूर्ण है।

विदित हो जिस पेंटिंग के बारे में राजदूत मिखाएल ने चर्चा की उसका शीर्षक है, "फ्लाइट फ्रॉम रियालिटी " अर्थात् ‘सत्य से पलायन’।


















All the contents on this site are copyrighted ©.