2012-09-19 12:13:09

वाटिकन सिटीः कार्डिनल ग्रेसियस आगामी धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के आचार्य नियुक्त


वाटिकन सिटी, 19 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, मंगलवार को, अक्टूबर माह के लिये निर्धारित धर्माध्यक्षीय धर्मसभा हेतु 34 धर्माचार्यों की नियुक्ति की है जिनमें मुम्बई के कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस भी शामिल हैं।
धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के आचार्यों की सूची में, भारत से, निष्कंलक माँ को समर्पित कारमेल धर्मसमाज के महाध्यक्ष फादर जोज़ पान्थाप्लामथोटिल भी शामिल हैं।
विश्व के काथलिक धर्माध्यक्षों की 13 वीं सामान्य आम धर्मसभा 07 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक वाटिकन में चलेगी। धर्मसभा का विषय हैः "ख्रीस्तीय विश्वास के प्रसार हेतु नवीन सुसमाचार उदघोषणा"।
10 कार्डिनल, एक प्राधिधर्माध्यक्ष, 11 महाधर्माध्यक्ष, आठ धर्माध्यक्ष तथा चार पुरोहित धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के आचार्य नियुक्त किये गये हैं।
द्वितीय वाटिकन महासभा के दौरान धर्माध्यक्षों के बीच महसूस किये गये सहयोग एवं समन्वय की भावना को जारी रखने के लिये, 15 सितम्बर सन् 1965 ई. को सन्त पापा पौल षष्टम ने, "सिनेड" अर्थात् धर्माध्यक्षीय धर्मसभाओं का सिलसिला आरम्भ किया था।
धर्मसभा के सत्रों में विचाराधीन बातें सार्वजनिक नहीं की जाती हैं तथा धर्मसभा के आचार्यों से, विचार विमर्श, प्रक्रियाओं एवं मतों पर, गोपनीयता की अपेक्षा की जाती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.