2012-09-19 12:17:48

याँगोनः म्यानमार में क्षमादानः 500 क़ैदी, कई राजनैतिक बन्दी रिहा


याँगोन, 19 सितम्बर सन् 2012 (ऊका समाचार): बर्मा की सरकार ने मंगलवार को लगभग 500 क़ैदियों के लिये क्षमादान की घोषणा की। इनमें दर्ज़नों राजनैतिक बन्दी भी शामिल हैं। कुछ सूत्रों के अनुसार रिहा किये जानेवाले राजनैतिक बन्दियों की संख्या 89 है।
म्यानमार की विपक्षी नेता आऊन सान सूकी अमरीका की यात्रा पर हैं तथा आगामी माह म्यानमार के राष्ट्रपति थेईन सईन अमरीकी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि इन घटनाओं की पृष्ठभूमि में ही म्यानमार सरकार ने राजनैतिक बन्दियों एवं विदेशी क़ैदियों को रिहा करने की घोषणा की है।
म्यानमार सरकार की आशा है कि उक्त मुलाकातों के दौरान म्यारमार पर लगे आर्थिक प्रतिबन्धों को हटाया जा सकेगा तथा देश में आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक सुधारों की बहाली हो सकेगी।
इस बीच, म्यानमार द्वारा दिये गये क्षमादान पर अमरीका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दर्शाई है। अमरीकी विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैण्ड ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, "हम बर्मा के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में हैं तथा हमारा काम यह देखना है कि हम किसकी बात कर रहे हैं।"
म्यानमार में विगत कई दशकों से कारावासों में बन्द राजनैतिक बन्दियों की रिहाई प्रतिबन्धों को हटाने की मुख्य शर्त रही है।









All the contents on this site are copyrighted ©.