2012-09-18 12:15:55

वाटिकन सिटीः द्वितीय वाटिकन महासभा पर एक वृत्तचित्र


वाटिकन सिटी, 18 सितम्बर सन् 2012 (ज़ेनित) : वाटिकन स्थित सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति, द्वितीय वाटिकन महासभा की 50 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में, माईक्रोमेगास कम्यूनिकेशन के सहयोग से, एक डोक्यूमेनट्री फिल्म प्रकाशित करने जा रही है।
इस फिल्म का प्रसारण इटली में 11 अक्टूबर को आरम्भ होगा। 11 अक्टूबर को ही 50 वर्ष पूर्व वाटिकन में द्वितीय वाटिकन महासभा शुरु हुई थी। इस वर्ष काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित "विश्वास वर्ष" का उदघाटन भी इसी दिन हो रहा है।
डोक्यूमेनट्री फिल्म 12 घण्टों लम्बी है। इस फिल्म में, काथलिक कलीसिया के इतिहास को ही नहीं अपितु सम्पूर्ण समसामयिक विश्व को प्रभावित करनेवाले, द्वितीय वाटिकन महासभा के ऐतिहासिक, ईशशास्त्रीय, सांस्कृतिक एवं भावानात्मक वातावरण को पुनर्सृजित करने का प्रयास किया गया है।
वाटिकन के फिल्म संग्रहालय की कृतियों का इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा है।
सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाओदियो मरिया चेल्ली ने सोमवार को इस फिल्म के बारे में एक प्रेस सम्मेलन में कहा, "आरम्भ में हमने केवल वाटिकन संग्रहालय में सुरक्षित फिल्मों से इस फिल्म की रचना करने की योजना बनाई थी किन्तु बाद में इसमें विश्व के कार्डिनलों, महाधर्माध्यक्षों एवं धर्माध्यक्षों के साथ हुई भेंटवार्ताओं को भी जोड़ दिया गया।"
महाधर्माध्यक्ष क्लाओदियो मरिया चेल्ली ने कहा, "हमारा उद्देश्य द्वितीय वाटिकन महासभा के इतिहास को उन सब तक पहुँचाना है जो उस समय पैदा नहीं हुए थे अथवा वहाँ उपस्थित नहीं थे ताकि वे इस महत्वपूर्ण एवं अद्वितीय कलीसियाई घटना के वैभव को पहचान सकें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.