2012-09-17 19:50:27

संत पापा की लेबनान यात्रा सकारात्मक


वाटिकन सिटी, 17 सितंबर, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने कहा है कि संत पापा का लेबानोन दौरा बहुत ही सकारात्मक रहा। संत पापा ने लेबनान के लोगों शांति और वार्ता का संदेश देने में सफल रहे हैं।

लेबनान के राष्ट्रपति संत पापा के समारोहों में हिस्सा लेना इस बात का परिचायक था कि देशवासी संत पापा की ऐतिहासिक यात्रा में पूरी तरह से सहभागी हुए।

फादर लोम्बारदी ने कहा कि संत पापा ने लेबनान के निवासियों को नयी बातें या नये समाधान नहीं दिये पर उन अच्छे सिद्धांतों और बातों को करने के लिये प्रोत्साहन दिया जिन्हें लोग जानते हैं।

अपनी यात्रा के दौरान संत पापा ने कहा कि वे शांति के दूत हैं और उनकी उपस्थिति इस बात को इंगित करती है कि उन्हें कोई भय नहीं है क्योंकि वे ईश्वर के प्रेम के प्रचारक हैं और दुनिया के सब लोगों को शांति संदेश देना चाहते हैं।

फादर लोम्बारदी ने कहा कि संत पापा ने अपनी लेबनान यात्रा के दौरान काथलिकों और अन्य ख्रीस्तीयों के विश्वास को मजबूत किया और आशामय जीवन जीने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने प्रोत्साहन में ख्रीस्तीय समुदाय को एक प्रबोधन दिया जिससे वे विभिन्न समस्याओं का समाधान खोज सकें।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि मानव के विश्वास को चाहिये कि वह विवेक, ह्रदय, मन और पूरे व्यक्ति को प्रभावित करे। इसलिये विश्वास को जीने के लिये ऐसी धर्मशिक्षा दी जानी चाहिये ताकि युवा अपने विश्वास को उचित रीति से जी सकें।

फादर लोम्बारदी ने कहा कि इस अवसर पर संत पापा ने इस बात पर बल दिया है कि अस्त्र शस्र का व्यापार और आयात-निर्यात बन्द हो और लोग वार्ता तथा मेल-मिलाप का रास्ता अपनायें।















All the contents on this site are copyrighted ©.